तालिबान का आइएस के ठिकाने पर हमला, काबुल में मस्जिद के बाहर हुए धमाके का लिया बदला
तालिबान ने इस्लामिक स्टेट(आइएस) के ठिकाने पर हमला बोला है। तालिबान के एक प्रवक्ता के मुताबिक, काबुल में तालिबानी सुरक्षाबलों ने एक इस्लामिक स्टेट(आइएस) के ठिकाने को तबाह कर दिया है। तालिबान ने सोमवार को कहा कि काबुल में एक मस्जिद के बाहर हुए धमाके के कुछ ही देर बाद तालिबान के सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आइएस के ठिकानों पर हमला बोल दिया। इस दौरान तालिबान ने एक ठिकाने को तबाह किया।
इससे पहले रविवार को अफगानिस्कतान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद के बाग एक बम धमाके हुआ था, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि रविवार को यहां एक मस्जिद के प्रवेश स्थल पर हुए बम विस्फोट में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हुई है। कारी सईद खोस्ती ने इन मौतों की पुष्टि की है। शुरुआती खबरों से संकेत मिला है कि विस्फोट सड़क के किनारे किया गया। तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता बिलाल करीमी ने कहा कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
तालिबान ने सोमवार को बयान में कहा कि तालिबान ने उत्तरी काबुल में खैर खाना के पड़ोस में इस्लामिक स्टेट के एक आपरेशन सेंटर पर कार्रवाई की। हालांकि, अब तक ये नहीं बताया कि इस मिलिट्री आपरेशन में कितने आईएस आतंकी मारे गए या कोई तालिबान घायल हुआ है या नहीं।
कहां हुआ हमला ?
काबुल की ईदगाह मस्जिद को निशाना बनाकर यह धमाका किया गया, जहां तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद की मां की स्मृति में प्रार्थना का आयोजन किया जा रहा था। मुजाहिद ने बाद में ट्वीट कर दावा किया कि हमले में कई नागरिकों की जान गई है। तालिबान प्रवक्ता बिलाल करीबी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि हमले में तालिबान लड़ाकों को नुकसान नहीं पहुंचा है। हमले में मारे गए नागरिक मस्जिद के दरवाजे के बाहर खड़े थे। उन्होंने मरने वालों की संख्या नहीं बताई और कहा कि जांच जारी है।