त्योहारों के मौसम पर बढ़ेगे ट्रेनों के फेरे!

त्योहारो की शुरुआत के साथ ही मुंबई में आनेवाले और मुंबई से जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेनो के फेरे बढ़ाने के बारे में रेलवे ने एक अहम फैसले लिया है।  रेलवे प्रशासन ( Mumbai festival session) ने महाराष्ट्र की ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे त्यौहार पर मुंबई से आने व वापस लौटने वालों को राहत हो जाएगी।

दीपावली ( diwali mumbai express train)  के चलते ट्रेनाें में वेटिंग का आंकड़ा 250 तक पहुंच गया है। फेरे बढ़ने से अब यात्रियों को वेटिंग से नहीं जूझना पड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल (01407) 29 मार्च तक विस्तारित कर दी गई है।

वापसी में लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल (01408) 31 मार्च तक चलाई जाएगी। एलटीटी लखनऊ जंक्शन सुपरफास्ट (02107) अगले साल 30 मार्च तक सोमवार, बुधवार, शनिवार तक चलाई जाएगी।

वापसी में लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट (02108) 31 मार्च तक मंगलवार, बृहस्पतिवार व रविवार को चलेगी। इसी क्रम में पुणे लखनऊ जंक्शन स्पेशल (02099) 29 मार्च तक और वापसी में लखनऊ जंक्शन पुणे स्पेशल (02100) 30 मार्च तक चलेगी।

एलटीटी गोरखपुर स्पेशल (01079) 31 मार्च तक तथा गोरखपुर एलटीटी (01080) अब दो अप्रैल तक चलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.