तारक मेहता फेम नट्टू काका का निधन

प्रसिद्ध टीवी  शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका के प्रसिद्ध किरदार निभानेवाले  अभिनेता घनश्याम नायक का निधन हो गया है। उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरीज के क्रिएटर असित कुमार मोदी ने नट्टू काका के निधन की घोषणा की है। असित कुमार मोदी ने ट्वीट किया है. नट्टू काका की फोटो को ट्विटर पर ‘ओम शांति’ ट्वीट कर शेयर किया गया है।

घनश्याम को पिछले साल कैंसर का पता चला था। उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी। इस बात की जानकारी उनके बेटे विकास ने दी। पिछले साल सितंबर में उनके गले की सर्जरी हुई थी। जिससे उनकी 8 गांठें निकल गईं।

गले में गांठ की थी शिकायत

घनश्याम के गले में गांठ थी। इससे उन्हें काफी परेशानी हुई। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाना पड़ा। फैंस के साथ सीरियल की टीम भी नट्टू काका के जल्द ठीक होने और तारक मेहता की वापसी की दुआ कर रही थी। हालांकि, पिछले महीने के इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। रविवार को  इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। घनश्याम नायक पिछले 10 सालों से तारक मेहता में नट्टू काका की भूमिका निभा रहे हैं।

घनश्याम नायक ने 350 से अधिक टीवी श्रृंखलाओं में अभिनय किया है। इतना ही नहीं उन्हें बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखा गया था। उन्होंने सलमान खान की ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘तेरे नाम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है। ‘चोरी चोरी’ और ‘खाकी’ में भी उनका छोटा सा रोल था। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की ‘मासूम’ में एक बाल कलाकार के रूप में भी अभिनय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.