MI vs DC Match LIVE updates: मुंबई ने दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा 130 रन का लक्ष्य

 IPL 2021 MI vs DC Match Live: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का 46वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ऐसे में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए हैं और दिल्ली के सामने जीत के लिए 130 रन का लक्ष्य रखा है।  

MI vs DC IPL 2021 Match Live स्कोरकार्ड

मुंबई की पारी, गिरे 8 विकेट

टास हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा 7 रन के निजी स्कोर पर आवेश खान की गेंद पर कगिसो रबादा के हाथों कैच आउट हुए। मुंबई को दूसरा झटका अक्षर पटेल ने डिकाक को 19 रन पर कैच आउट करवा दिया। सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए और उनकी पारी का अंत अक्षर पटेल की गेंद पर हुआ और उनका कैच रबादा ने लपका। सौरव तिवारी का बल्ला इस मैच में नहीं चला और वो 15 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। 

पांचवां झटका मुंबई को किरोन पोलार्ड के रूप में लगा, जो 6 रन बनाकर एनरिक नोर्खिया की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हार्दिक पांड्या ने अपने हाथ दिखाने शुरू ही किए थे कि 19वें ओवर की पहली गेंद पर उनको आवेश खान ने 17 रन के निजी स्कोर पर पांड्या को बोल्ड कर दिया। इसी ओवर में आवेश ने नैथन कुल्टर नाइल को भी बोल्ड किया। आखिरी ओवर में अश्विन ने जयंत यादव को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। क्रुणाल पांड्या 13 और बुमराह एक रन बनाकर आउट हुए। 

इस मैच के लिए दिल्ली की टीम ने एक बदलाव किया है। ललित यादव के स्थान पर कप्तान रिषभ पंत ने पृथ्वी शा को टीम में चुना है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने भी एक बदलाव किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने राहुल चाहर की जगह जयंत यादव को टीम में चुना है।  

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, स्टीव स्मिथ, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नोर्खिया और आवेश खान।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकाक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नैथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

ये मुकाबला मुंबई के नजरिए से काफी अहम है, क्योंकि मुंबई को अगर 16 अंक हासिल करने हैं तो फिर इस मैच को जीतना होगा। इसके बाद ही टीम आधिकारिक रूप से 16अंक हासिल करने वाली टीम बनी रहेगी। हालांकि, इसके बाद भी टीम को दो और मुकाबले खेलने हैं। वहीं, दिल्ली की टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाइ कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.