War Film Sequel: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म का सीक्वल जानें कब होगा शुरू, पढ़ें पूरी खबर
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने 2019 की सबसे बड़ी हिट फिल्म वॉर दी थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया थाl अब सिद्धार्थ आनंद ने पुष्टि की है कि इस फिल्म के सीक्वल की तैयारियां शुरू हो गई हैl हाल ही में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म के 2 वर्ष पूरे होने पर खुशी जताई हैl हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं है कि है कि क्या वह दोनों इस फिल्म में नजर आएंगेl
सिद्धार्थ आनंद ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘हम जानते हैं कि अगर वॉर चली तो हमें इसका सीक्वल बनाना पड़ेगाl मैंने अपनी राय आदित्य चोपड़ा के सामने रखी हैl मुझे लगता है, हम अगले वर्ष से शुरू कर पाएंगेl वॉर 2 एक बड़ी चुनौती है और हम इसके लिए परिस्थितियां सामान्य चाहते हैं ताकि हम इसे अच्छे से बना पाएंl’
वहीं टाइगर श्रॉफ फिल्म वॉर के सीक्वल में बैकग्राउंड डांसर भी बनने के लिए तैयार हैंl एक इंटरव्यू में वाणी कपूर ने जब उनसे पूछा कि काम करने का अनुभव कैसा रहाl इसपर टाइगर ने कहा, ‘मुझे आशा है कि हम सीक्वल में साथ नजर आएंगेl मैं ऋतिक रोशन और आपके पीछे घुंगरू 2 में डांस करते हुए नजर आऊंगाl’ ऋतिक रोशन ने फिल्म के 2 वर्ष पूरे होने पर इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैl उन्होंने लिखा है, ‘मैं सेट पर होने को मिस करता हूंl आप सभी के साथ जुड़कर बहुत अच्छा लगाl’ वहीं करण जौहर ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया हैl
टाइगर श्रॉफ ऋतिक रोशन को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैंl उन्होंने लिखा है, ‘मैं इसे मिस करता हूं।’ ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म वॉर में पहली बार एक साथ काम किया थाl दोनों की भूमिकाएं काफी पसंद की गई थी। दोनों बॉलीवुड के पसंदीदा कलाकार हैl