मशहूर पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, 66 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मशहूर पाकिस्तानी कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन हो गया। उमर शरीफ महज 66 साल के थे। उमर शरीफ का जर्मनी में इलाज चल रहा था इसी दौरान उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बीते साल उमर शरीफ की बायपास सर्जरी की गई थी। जिसके बाद से ही उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आती जा रही थी। जिसके बाद 2 अक्टूबर को उन्होंने जर्मनी में ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उमर शरीफ के निधन की खबर जर्मनी में पाकिस्तान के एम्बेसडर डॉक्टर मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं अत्यंत दुख के साथ बता रहा हूं कि श्री उमर रियाज का जर्मनी में निधन हो गया है। हमारी गहरी सहानुभूति उनके परिवार और दोस्तों के साथ है। परिवार की हर तरह से सहायता के लिए हमारे CG अस्पताल में मौजूद हैं।’
खबरों के मुताबिक 28 सितंबर को उमर शरीफ को एयर एंबुलेंस के जरिए अमेरिका ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन- फानन में उन्हें जर्मनी में ही रोकना पड़ा और वहीं पर उनका इलाज शुरू हुआ। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उमर शरीफ ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से विदेश में इलाज के लिए वीजा दिलाने की गुहार लगाई थी। उमर शरीफ का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसके बाद उनके फैंस को भी उनकी चिंता सताने लगी थी। जिसके बाद उन्हें सरकार की तरफ से भी मदद देने का आश्वासन दिया गया था।
बता दें कि मनोरंजन जगत में अपने अपूर्णीय योगदान के लिए उमर शरीफ को तमगा-ए-इम्तियाज के खिताब से भी नवाजा गया था। उन्होंने मनोरंजन जगत में कॉमेडियन, अभिनेता और निर्माता के रूप में काम किया है।