Mahatma Gandhi की जन्म जयंती पर ‘गोडसे’ फिल्म की घोषणा, महेश मांजरेकर करेंगे निर्देशन!

 महात्मा गांधी की 152 वीं जन्म जयंती पर निर्माता संदीप सिंह ने ‘गोडसे’ नामक फिल्म की घोषणा की हैl इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करने वाले हैंl यह उनका महेश मांजरेकर के साथ तीसरा कोलैबोरेशन हैl इसके पहले वह स्वतंत्रवीर सावरकर और वाइट नामक पिक्चर बना रहे हैंl नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की थीl इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और निर्देशक राज शंदिलिया की प्रोडक्शन हाउस मिलकर करेंगेl फिल्म की घोषणा के साथ एक टीजर वीडियो भी जारी किया गया हैl इसमें लिखा गया है, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बापू, आपका नाथूराम गोडसेl’

इस बारे में बताते हुए संदीप सिंह ने कहा, ‘नाथूराम गोडसे की कहानी मैं कब से कहना चाहता थाl यह फिल्म सभी को पता होनी चाहिएl गोडसे और गांधी की कई कहानियां हैl महेश राज और मैंने तय किया कि हम इस कहानी की फेक्चुअल साइड लेकर आएंगेl जिसे भुला दिया गया हैl मैं महेश मांजरेकर के साथ-साथ स्वतंत्रवीर सावरकर और वाइट बना रहा हूंl मैं खुश हूं कि उनके साथ मिलकर अब गोडसे भी बनाऊंगाl’

वहीं महेश मांजरेकर ने कहा, ‘नाथूराम गोडसे की कहानी मेरे दिल के करीब हैl इस प्रकार का सिनेमा बनाने के लिए साहस लगता हैl मैं ऐसी फिल्में बनाने में विश्वास रखता हूंl लोगों को गोडसे के बारे में ज्यादा पता नहीं हैl सिर्फ यह जानते हैं कि नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा हैl हम इस फिल्म की कहानी के साथ यह बात दर्शकों पर छोड़ देंगे कि कौन सही है और कौन गलतl यह फिल्म 2022 के सेकंड हाफ में शूट होनी शुरू होगी।’

महेश मांजरेकर फिल्म निर्देशक और अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैl जोकि काफी पसंद की जाती हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published.