Aadhaar नामांकन और अपडेट कराना हुआ अब और भी आसान, UIDAI दे रही है यह सुविधा

मौजूदा वक्त में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। फिर चाहे बैंक में खाता खुलवाना हो, सरकारी सुविधा का लाभ लेना हो, या फिर कोई अन्य इस तरह के काम कराने हों आधार कार्ड चाहिए होता है। लेकिन कई बार हमें आधार से जुड़ी कई जानकारियों को अपडेट कराना होता है। या फिर जिनका आधार नहीं बना होता है, उनको आधार बनवाने की जरूरत होती है। ऐसे में आधार सेंटर के बारे में जानकारी ना होने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। 

ऐसे में UIDAI आधार अपडेट और आधार नामांकन की प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, भारत में और अधिक स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अपडेट सेंटर खोलने की योजना बना रहा है, ताकी लोग आधार नामांकन और अपडेट आसानी से करा सकें। UIDAI ने यह घोषणा की है कि, “वह भारत के 122 शहरों में ऐसे 166 स्टैंड-अलोन आधार नामांकन सेंटर खोलेगी। यह सेंटर भारतीय नागरिकों को एक नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने या, अपने मौजूदा आधार कार्ड को अधिक आसानी से अपडेट करने में सहायता करेगा।”

UIDAI ने देश भर के 122 शहरों में 166 स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अपडेट सेंटर खोलने की अपनी योजना के तहत 55 नए आधार सेवा केंद्र खोले हैं। ये सेंटर बैंकों, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा संचालित लगभग 52,000 आधार नामांकन केंद्रों के अलावा खोले गए हैं। यह सेवा केंद्र लोगों के लिए हफ्ते में हर एक दिन खुले रहेंगे। हालांकि, सार्वजनिक छुट्टियों वाले दिन, यह सेंटर बंद रहेंगे।

यह आधार केंद्र हफ्ते में हर एक दिन खुले रहेंगे। इन केंद्रो पर आधार नामांकन पूरी तरह से निशुल्क है। जबकि, जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50 रुपये और और जनसांख्यिकीय अपडेट के साथ या बिना बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 का मामूली शुल्क देना होगा।

आधार सेवा केंद्र में ऑनलाइन नियुक्ति प्रणाली और टोकन प्रबंधन प्रणाली रहेगा, जो लोगों को नामांकन और अपडेट प्रक्रिया में होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाने में सहायता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.