चीन ने अपने राष्‍ट्रीय दिवस के मौके पर दिखाई ताकत की धौंस, ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में भेजे 25 विमान

चीन की आक्रामकता और उसकी विस्‍तारवादी नीति से दुनिया के तमाम मुल्‍क परेशान हैं। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक चीन ने अपने राष्‍ट्रीय दिवस के मौके पर शुक्रवार को ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में बड़ी घुसपैठ की। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसकी वायु सेना ने देश की वायु रक्षा क्षेत्र में घुसपैठक करने वाले 25 चीनी विमानों को खदेड़ा। चीन ने इस घुसपैठक को पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाइना की स्थापना दिवस के दिन पहली अक्‍टूबर को अंजाम दिया।  

यह कोई पहला मौका नहीं है जब चीन के विमानों ने ताइवान के रक्षा क्षेत्र में घुसपैठ की है। अभी पिछले महीने ही चीन ने गुरुवार को अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए ताइवान के रक्षा क्षेत्र में 19 लड़ाकू विमान भेजे थे। बीते एक वर्षों के दौरान चीन की ओर से ऐसी हरकतें कई बार की जा चुकी हैं। ताइवान इन घुसपैठ को लेकर शिकायतें करता रहा है। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि चीन के विमानों की होने वाली घुसपैठ के जवाब में उसने अपनी एयर पैट्रोल फोर्स की तैनाती कर रखी है।

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि घुसपैठ की इस ताजा घटना में चीन के 18 जे-16, चार सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के अलावा परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम एच-6 बमवर्षक और एक पनडुब्बी रोधी विमान शामिल थे। घुसपैठ का पता चलते ही ताइवान ने चीनी विमानों को चेतावनी देने के लिए लड़ाकू विमान भेजे। चीनी विमान प्रतास के निकट के क्षेत्र में उड़े। इस घुसपैठ को लेकर चीन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ताइवान ने निगरानी के लिए मिसाइल सिस्टम तैनात कर रखे हैं।

चीन के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म वीबो की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की लिबरेशन पीपुल्स आर्मी (पीएलए) ने अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर सितंबर में 60 बार ताइवान की सीमा में घुसपैठ की है। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इस रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि चीनी सेना ने न केवल ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटिटीफिकेशन जोन (एडीआइजेड) में घुसपैठ की है वरन युद्ध जैसी आक्रामकता भी दिखाई है। दरअसल चीन ताइवान पर पूरी स्वायत्तता का दावा करता है जबकि ताइवान बार बार इसे खारिज कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.