कोरोना वैक्सीन – सितंबर महीने में 29 लाख 51 हजार 157 खुराक
सितंबर 2021 के इसी महीने में मुंबई में अब तक टीकाकरण की रिकॉर्ड संख्या दर्ज की गई है। सितंबर माह में 29 लाख 51 हजार 157 खुराक ( Corona vaccine Doses) दी जा चुकी है। इसमें सरकारी, नगर निगम और निजी टीकाकरण केंद्र शामिल हैं।
जुलाई-अगस्त में प्रशासन को लगभग दस लाख टीकों का औसत स्टॉक प्राप्त हुआ था। इसकी तुलना में सितंबर में 19 लाख 25 हजार 140 टीके मिले। हालांकि, टीकाकरण को इस तरह से तेज किया गया कि पूरे टीके का इस्तेमाल किया जा सके।
16 जनवरी 2021 से आज 30 सितंबर 2021 (शाम 7 बजे तक) बीएमसी(BMC) क्षेत्र के सभी सरकारी, नगर निगम और निजी टीकाकरण केंद्रों को कोविड-19 निवारक टीके की 1 करोड़ 23 लाख 11 हजार 541 खुराक दी जा चुकी है।
बीएमसी प्रशासन को इस दौरान कुल 77 लाख 62 हजार 470 टीकों का स्टॉक मिला है। जिसमें से 76 लाख 96 हजार 833 अब तक दिए जा चुके हैं। बीएमसी ने टीकाकरण अभियान को गति देते हुए समाज के विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखकर जागरूक करने का भी प्रयास किया है। लंबी कतारों से बचने के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए ड्राइव-इन टीकाकरण के लिए विशेष केंद्र, बिस्तर पर पड़े नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों, आदिवासी भाइयों, जेलों में कैदियों, शिक्षा / रोजगार के लिए विदेश जाने वाले, एलजीबीटी समुदाय के नागरिकों आदि के घर-आधारित टीकाकरण के लिए विशेष केंद्र टीकाकरण केंद्रों पर निगम ने विभिन्न उपाय किए हैं जैसे केवल महिलाओं के लिए आरक्षित विशेष टीकाकरण सत्र, 18 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों और छात्रों के लिए आरक्षित सत्र, केवल दूसरी खुराक देने वाले नागरिकों के लिए आरक्षित सत्र है।