कॉमेडियान भारती सिंह को ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, 15 किलो वज़न कम करने के बाद अब दिखने लगीं ऐसी
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने फैंस को दिलों पर राज करती हैं। भारती उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के खुद को इस इंडस्ट्री में साबित किया है। वह हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनीं रहती हैं। इन दिनों भारती अपने जबरदस्त बॉडी ट्रांस्फॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बनीं हुई हैं। इसी बीच भारती की कई लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायलर हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का न्यू लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वह काफी स्लिम नजर आ रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि भारती ने लाइट स्काई ब्लू कलर की फ्रॉक पहनी हुई है। इस ड्रेस में वाकई वह बेहद ही प्यारी दिख रही हैं। इस दौरान वह कई अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं उन्होंने एक ब्लैक कलर का बैग कैरी किया है। बालों की बात करें तो भारती ने अपने बालों को ओपन कर रखा है। भारती की इन तस्वीरों को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं।
फोटोज को शेयर करते हुए भारती सिंह ने बताया कि उनकी ये तस्वीरें दुबई की हैं। फोटोज पोस्ट करते हुए भारती ने कैप्शन में लिखा, ‘प्यार के लिए शुक्रिया दुबई…। इन तस्वीरों पर फैंस कमेंट में भर भर कर प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह बता रही हैं थीं कि उन्होंने कैसे अपना वज़न कम किया। हैरानी की बात ये है कि वेट लूज़ करने के लिए भारती ने कोई जिम या योगा नहीं किया बस अपना डाइट प्लान बदला और उसी की बदौलत वो पतली हो गईं।