Gandhi Jayanti 2021: गांधी जयंती पर प्रतियोगिता के लिए ऐसे करें निबंध,भाषण और ड्राईंग की तैयारी

 देश को अंग्रेजों की गुलामी से निजात दिलाने वाले महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्तूबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर जिले में हुआ था। भारत में हर साल दो अक्तूबर के दिन को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरा देश महात्मा गांधी को याद करता है। उनकी याद में स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हालांकि इस साल कोरोना के कारण ये कार्यक्रम कम ही होंगे, लेकिन फिर भी लोगों के मन में उत्साह बिल्कुल कम नहीं है। ज्यादातर स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन मोड से भाषण व निबंध लेखन और ड्राईंग प्रतियोगिताएं हो रही हैं। आप भी स्कूल प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि इस दिन के लिए आप कैसे स्पीच तैयार करें, कैसे निबंध लिखें और ड्राईंग बनाएं।

गांधी जयंती पर भाषण कैसे लिखें:

आज 2 अक्टूबर है और न सिर्फ पूरा हिन्दुस्तान, बल्कि दुनिया के कई देश गांधी जयंती मना रहे हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था, जिन्हें लोग बापू के नाम से भी पुकारते थे। बापू ने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ादी दिलाई। उन्होंने लोगों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाई। उनके अहिंसा के सिद्धांत को पूरी दुनिया ने सलाम किया। यही वजह है कि पूरा विश्व 2 अक्तूबर के दिन को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के तौर पर भी मनाता है। महात्मा गांधी के विचारों ने ना सिर्फ भारत के लोगों का मार्ग दर्शन किया बल्कि विश्व का मार्गदर्शन किया।

गांधी जी ऐसे देशभक्त नेता थे जिन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए पूरे देश का भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में नेतृत्व किया। उनके मानना था कि ब्रिटिश शासन से मुक्ति पाने का एकमात्र हथियार अहिंसा और सच्चाई का रास्ता है। देश को आज़ाद कराने के लिए वो कई बार जेल भी गए फिर भी उन्होंने अपने अहिंसा आंदोलन को जारी रखा। वह हमेशा सामाजिक समानता में भरोसा रखते थे इसीलिये अस्पृश्यता के घोर खिलाफ थे।

गांधी जयंती पर आप इन विषयों पर निबंध लिख सकते हैं:

गांधी जी के महत्यपूर्ण आंदोलन जिनसे आजादी हुई मुमकिन

गांधी जी का विद्यार्थियों को मैसेज

गांधी जी का अहिंसा का सिद्धांत

मानवता और गांधी जी

बापू और अहिंसा

ड्राईंग आइडियाज

गांधा जयंती के मौके पर स्कूलों की तरफ से ऑनलाइन कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, इनमें से एक ड्राइंग प्रतियोगिता भी है। अगर आप या आपका बच्चा इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा है तो उसके लिए हम कुछ ड्राइंग आइडियाज़ दे रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम आ सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.