T20WC 2021 के मैच में कोहली से भी ज्यादा कौन खिलाड़ी होगा पाकिस्तान के लिए डेंजरस, पूर्व क्रिकेटर ने बताया

India vs Pakistan, T20 world cup 2021: 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को अपना पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दोनों देशों के बीच ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये दोनों देश 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर से एक-दूसरे के खिलाफ खेलने जा रहे हैं और इस मैच का सबको ही बहुत बेसब्री के साथ इंतजार है। 

इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया इस वक्त पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा बेहतर टीम नजर आती है और इस टीम में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। अब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सबसे ज्यादा खतरा किस खिलाड़ी से है उसके बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर ने बताया। मुदस्सर नजर का मानना है कि टीम इंडिया इस वक्त ज्यादा मजबूत है और पाकिस्तान को विराट कोहली से ज्यादा खतरा रोहित शर्मा से होगा। 

India vs Pakistan, T20 world cup 2021: 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को अपना पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दोनों देशों के बीच ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये दोनों देश 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक बार फिर से एक-दूसरे के खिलाफ खेलने जा रहे हैं और इस मैच का सबको ही बहुत बेसब्री के साथ इंतजार है। 

इसमें कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया इस वक्त पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा बेहतर टीम नजर आती है और इस टीम में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। अब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सबसे ज्यादा खतरा किस खिलाड़ी से है उसके बारे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर ने बताया। मुदस्सर नजर का मानना है कि टीम इंडिया इस वक्त ज्यादा मजबूत है और पाकिस्तान को विराट कोहली से ज्यादा खतरा रोहित शर्मा से होगा। 

मुदस्सर नजर ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा कि टी20 क्रिेकेट में अगर कोई एक बल्लेबाज भी तेज से रन बनाता है या फिर एक गेंदबाज विकेट लेता है तो इससे भी फर्क पड़ जाता है। वहीं भारत की बात करें तो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था। कप्तान विराट कोहली जो टीम से लिए सबसे ज्यादा रन बनाते थे वो भी पिछले दो-तीन साल से शतक नहीं लगा पाए हैं। वो कभी शतक पर शतक लगाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है और अब रोहित शर्मा विराट कोहली से ज्यादा खतरनाक हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान की तुलना इस वक्त की जाए तो टीम इंडिया ज्यादा ताकतवर दिखती है। वहीं अगर पिछले चैंपियंस ट्राफी की बात की जाए तो इसमें भारत ने पहले पाकिस्तान को हराया था, लेकिन फिर फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी। अगर इस बार पाकिस्तान की टीम भारत को हराने में सफल रहता है तो इससे इस टीम को काफी मनोवैज्ञानिक लाभ मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.