‘Rashmi Rocket’ का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर छाया तापसी पन्नू का गाना
अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही हैं। अब उनकी फिल्म का न्यू सॉन्ग घनी कूल छोरी रिलीज हो गया है। इस वीडियो सॉन्ग तापसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
तापसी पन्नू का ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस सॉन्ग को नवरात्रि स्पेशल गरबा थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वीडियो में अभिनेत्री पारंपरिक गरबा अवतार में बहुत खूबसूरत लग रही हैं साथ ही वो पारंपरिक डांस भी कर रही हैं। इस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अपने गरबा जूतों को पहनने का वक्त आ गया है।’ साथ ही उन्होंने गाने के बोल को भी कैप्शन में लिखा है।
कौसर मुनिरो द्वारा लिखे इस नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग को भूमि त्रिवेदी ने अपनी शानदार आवाज में गाया है और सॉन्ग को कृति महेश ने कोरियोग्राफ किया है। आपको बता दें कि ‘रश्मि रॉकेट’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो कि एक गुजरात के कच्छ में रहने वाली ऐसी लड़की की कहानी है। जिसे तेज दौड़ने के का अशर्वाद प्राप्त होता है। इस फिल्म को आकाश खुराना निर्देशित इस फिल्म को नंदा पेरियासामी, अनिरूद्ध गुहा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फिल्म में तापसी पन्नू एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं, फिल्म में तापसी के अलावा अभिषेक बनर्जी, प्रियांशु और सुप्रिया पाठक भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को ओटीटी प्लेट फॉर्म ज़ी5 पर 15 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
इसके अलावा वो तापसी पन्नू शाबाश मिट्ठू, लूप लपेटा, हसीन दिलरुबा जैसी फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। हाल ही में तापसी को फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था। इस फिल्म में विक्रांत मैसी की पत्नी का रोल प्ले किया है लेकिन फिल्म में उनका एक्ट्ररा मेडिटेरिल अफेयर होता है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को विनील मैथ्यू ने किया है।