सीटी सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामला- ED पूछताछ के दौरान पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल की तबियत बिगड़ी

महराष्ट्र में सीटी सहकारी बैंक(Maharashtra city sahakari bank)  धोखाधड़ी मामले में शिवसेना नेता  आनंदराव अडसुल(Anandrao adsul)  की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अमरावती से शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल और उनके बेटे अभिजीत अडसुल को आज मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ED)  दफ्तर में पूछताछ के लिए तलब किया गया था। ईडी ने पिछले दिनों शिवसेना नेता आनंदराव अडसुल को ऑफिस में पूछताछ के लिए समन जारी किया था।पूछताछ के दौरान आनंदराव की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ED ने सुबह ही मारी रेड

शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल के कांदिवली घर पर ED की कार्रवाई देर तक चली है।जानकारी के मुताबिक आनंदराव अडसूल के कांदिवली पूर्व कदमगिरि घर पर सुबह तकरीबन 7:30 बजे ED की टीम पहुंची और यहां काफी देर तक कार्रवाई चलती रही।

बैंक में गड़बड़ी का आरोप

सिटी को-ऑपरेटिव बैंक में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद ईडी ने जांच शुरू की। दरअसल बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने बैंक अधिकारियों द्वारा ऋण और अवैध हस्तांतरण के माध्यम से पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। पूर्व अधिकारी ने आरोप लगाया था कि बहुत कम या बिना जमानत के संस्थाओं और व्यक्तियों को लोन दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.