स्कूल खोलने के मुद्दे पर कैबिनेट की अहम बैठक
महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड (Varsha gaikwad) ने कहा की राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों में पांचवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। हालांकि इस मुद्दे को लेकर आज महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharashtra cabinet) की अहम बैठक होनेवाली है। राज्य सरकार ने स्कूल खोलने से पहले स्थानीय प्रशासन से मंजूरी लेने के आदेश दिए है जिसके बाद ही अपने अपने इलाके के स्कूल को फिर से खोला जा सकता है।
चार अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल
समूचे महाराष्ट्र में चार अक्टूबर से स्कूल फिर से खुल जाएंगे। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके अलावा राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
पहली से चौथी कक्षा अभी नही खुलेगी
इससे पहले केवल उन इलाकों के स्कूलों में ही ऐसी कक्षाएं संचालित की जा रही थी, जहां COVID-19 की स्थिति नियंत्रण में थी।राज्य सरकार के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में पहली से सातवीं कक्षा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से चौथी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऐसी कक्षाएं अभी नहीं आयोजित होंगी।
छात्रों पर स्कूल आने की बाध्यता नही
शिक्षा मंत्री ने कहा, “हालांकि पूरे राज्य में स्कूल फिर से खुलेंगे, विद्यार्थियों के लिए स्कूल आने की कोई बाध्यता नहीं है। यदि वे कक्षाओं में उपस्थित होना चाहते हैं, तो इसके लिए उनके माता-पिता की सहमति आवश्यक होगी।”।