Thalaivii on Netflix: कंगना रनोट की फिल्म शनिवार को हुईं स्ट्रीम, जे जयललिता की बायोपिक पर हैं आधारित
कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी शनिवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई हैl कंगना रनोट ने कू पर इस बात की जानकारी दी हैl उन्होंने कू करते हुए लिखा, ‘फिल्म थलाइवी आज से पूरे विश्व में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैl कृपया इसे देखेंl’ इसके साथ उन्होंने दो इमोजी भी शेयर की हैl कंगना रनोट ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया हैl इसमें उन्हें साड़ी पहले देखा जा सकता हैl कंगना रनोट की फिल्म का पोस्टर हिंदी में हैl
कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के जीवन पर आधारित हैl यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीl अब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैl इस बायोपिक का निर्देशन ए एल विजय ने किया हैl वहीं इसका लेखन केवी विजयेंद्र प्रसाद ने किया हैl वहीं इस फिल्म में अरविंद स्वामी की भी अहम भूमिका हैl इसके पहले कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि यह उनके जीवन की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म हैl
थलाइवी को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया थाl हालांकि मुंबई और केरल में सिनेमाघरों के बंद होने के चलते यह वहां रिलीज नहीं हो पाईl वहीं पीवीआर सिनेमा और आईनॉक्स का कहना था कि फिल्म रिलीज और नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के बीच समय कम होने के चलते वह इस फिल्म को रिलीज नहीं करेंगेl यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया थाl हालांकि फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के चलते कई लोग को पहली बार देखने का अवसर मिलेगाl
थलाइवी में कंगना रनोट की भूमिका को काफी पसंद किया गया थाl कंगना रनोट ने फिल्म के लिए अपने लुक पर भी काफी काम किया है। कंगना रनोट जल्द फिल्म तेजस और धाकड़ में भी नजर आने वाली हैंl इन फिल्मों को लेकर भी वह बहुत उत्साहित है।