PBKS vs SRH Live IPL 2021: केएल राहुल व केन विलियमसन में कौन मारेगा बाजी, पंजाब का सामना हैदराबाद से

 PBKS vs SRH Live IPL 2021 37th match: आइपीएल 2021 के 37वें लीग मैच में पंजाब किंग्स का सामना शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। अंक तालिका में सबसे निचले नंबर पर चल रही हैदराबाद टीम पंजाब किंग्स का खेल बिगाड़ने ही मैदान पर उतरेगी क्योंकि इस टीम के प्लेआफ में पहुंचने की संभावना काफी कम नजर आती है। वहीं पंजाब की टीम ने अब तक 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और वो 6 अंक के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है। 

नहीं चल पा रहे हैं हैदराबाद के बल्लेबाज

हैदराबाद टीम की बात करें तो जानी बेयरस्टो के टीम से हटने और आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के नहीं चल पाने से इस टीम की परेशानी बढ़ी है। कप्तान केन विलियमसन, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, केदार जाधव और अब्दुल समद भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। वहीं गेंदबाजी में यह राशिद खान पर बहुत अधिक निर्भर हैं। उन्हें खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार और जेसन होल्डर से भी अच्छे सहयोग की जरूरत है। हैदराबाद की टीम एक यूनिट के तौर पर अब तक अच्छा प्रदर्शन कर पाने में सफल नहीं रही है। 

शीर्ष क्रम पर निर्भर है पंजाब

पंजाब की बल्लेबाजी काफी हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है जहां पर केएल राहुल व मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी हैं। पिछले मैच में गेल को मौका नहीं मिला था तो वहीं देखना होगा कि वो इस मैच में खेलते हैं या नहीं। पंजाब को दूसरी तरफ से जीत की स्थिति में होने के बावजूद हारने से बचना होगा। राजस्थान रायल्स के खिलाफ पिछले मैच में टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी लेकिन आखिर में उसने दो रन से यह मुकाबला गंवा दिया। टीम को इससे निजात पाने की जरूरत है। आगे के मैचों में आखिरी क्षणों में खराब प्रदर्शन उस पर भारी पड़ सकता है। पंजाब किंग्स की टीम में स्थिरता का अभाव है। उसने लगातार कप्तान और कोच बदले और अब टीम के मामले में भी उसका यही रवैया बना रहता है।  

टीमें-

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, शाह रुख खान, मुहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बराड़, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जार्डन, एडेन मार्करैम, मनदीप सिंह, दर्शन नालकांडे, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मुहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, बासिल थंपी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन राय, उमरान मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published.