Microsoft का फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Snapdragon 888 प्रोसेसर से है लैस, जानिए कीमत

 Microsoft Surface Duo 2 launch: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का शानदार फोल्डेबल स्मार्टफोन माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 (Microsoft Surface Duo 2) लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में मुड़ने वाली दो एचडी स्क्रीन और तीन कैमरे मिलेंगे। वहीं, यह डिवाइस सैमसंग और मोटोरोला के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देगा। आइए जानते हैं Microsoft Surface Duo 2 की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से…

Microsoft Surface Duo 2 की स्पेसिफिकेशन

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.3 इंच की स्क्रीन है, जिसका साइज फोल्ड होने पर 5.8 इंच हो जाता है। इसका रिजॉल्यूशन 2754×1896 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें क्वालकॉम का सबसे पावरफुल Snapdragon 888 प्रोसेसर, 8GB रैम और नॉन-एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 (Android 11) पर काम करता है।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 लैपटॉप बेहतर गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। यूजर्स इस फोन की दूसरी स्क्रीन को कंट्रोलर के रूप में इस्तेमाल करके Asphalt Legends 9, Modern Combat 5 और Dungeon Hunter 5 जैसे गेम खेल सकते हैं।

Microsoft Surface Duo 2 का कैमरा

माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस डुओ 2 लैपटॉप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12MP का वाइड एंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा।

Microsoft Surface Duo 2 की बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ 2 स्मार्टफोन की बैटरी का खुलासा नहीं किया है। न ही इसकी फास्ट चार्जिंग को लेकर कुछ कहा जा सकता है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, वाई-फाई 6 और एनएफसी का सपोर्ट मिलेगा।

Microsoft Surface Duo 2 की कीमत

Microsoft Surface Duo 2 स्मार्टफोन 8GB रैम+128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 8GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 1,499 डॉलर (करीब 1,10,660 रुपये), 1,599 डॉलर (करीब 1,18,041 रुपये) और 1,799 डॉलर (करीब 1,32,806 रुपये) है। यह स्मार्टफोन Obsidian और Glacier कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.