IPL 2021 के Orange और Purple कैप की रेस में कौन सा खिलाड़ी है आगे, देखिए लिस्ट
IPL 2021 Orange and Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन की अंकतालिका में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन आरेंज और पर्पल कैप की रेस में जो खिलाड़ी इस समय शीर्ष पर हैं, उनको कोई हटा नहीं पाया है। इतना ही नहीं, जो खिलाड़ी इस समय पर्पल कैप और आरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं, उन्होंने आइपीएल 2021 के दूसरे भाग में एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, पर्पल और आरेंज कैप की रेस अभी दिलचस्प होने वाली है।
IPL 2021 के आरेंज कैप की बात करें तो कैप अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन के सिर पर सजी हुई है, क्योंकि वे आइपीएल के 14वें सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 380 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं, जो 7 मैचों में 4 अर्धशतकों के साथ 331 रन बना चुके हैं। तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसिस हैं, जो 8 मैचों की 8 पारियों में 4 अर्धशतकों के साथ 320 रन बना पाए हैं।
IPL 2021 के Top 3 बल्लेबाज
शिखर धवन – 380 रन
केएल राहुल – 331 रन
फाफ डुप्लेसिस – 320 रन
वहीं, पर्पल कैप की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल हैं, जिन्होंने 8 मैचों में अब तक 17 विकेट चटकाए हैं। पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान हैं, जो 8 मैचों में 14 सफलताएं हासिल कर चुके हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान रायल्स के आलराउंडर क्रिस मौरिस का नाम है, जो अब तक 14 विकेट लेने में सफल हुए हैं। टाप 3 में हर्षल पटेल एकमात्र गेंदबाज हैं, जो एक मैच में 5 विकेट ले चुके हैं।
IPL 2021 के Top 3 गेंदबाज
हर्षल पटेल – 17 विकेट
आवेश खान – 14 विकेट
क्रिस मौरिस – 14 विकेट