Raj Kundra Case: जेल से रिहा हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, 19 जुलाई से थे हिरासत में

शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra ) की आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail ) से रिहा हो गए हैं। मुंबई की एक अदालत (Mumbai Court) ने सोमवार को उन्‍हें जमानत दे दी थी। बता दें कि राज कुंद्रा को 50000 रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई है।। राज कुंद्रा अश्‍लील वीडियो बनाने के आरोप में 19 जुलाई से जेल में बंद थे। पति की गिरफ्तारी के बाद से कठिनाईयों के दौर से गुजर रही उनकी पत्‍नी अभिनेत्री शिल्‍पा शेटटी ने पति की रिहाई पर राहत की सांस ली है।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट की स्‍टोरी

20 सितंबर को राज को जमानत मिलने के कुछ देर बाद ही शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि इंद्रधनुष ये साबित करने के लिए मौजूद है कि तूफान के आने के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं। बता दें कि बीती 18 सितंबर को राज कुंद्रा ने कोर्ट में एक जमानत याचिका दायर की थी जिसमें लिखा हुआ था कि उन्‍हें ‘बलि का बकरा’ बनाया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी कुंद्रा याचिका दायर कर चुके थे जो कोर्ट में खारिज कर दी गई थी।

बच्‍चों के साथ पैदल पहुंची मां के दरबार  

अभी कुछ दिन पहले ही शिल्‍पा शेटटी अपने बच्‍चों के साथी माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने भी गई थीं। यहां उन्‍होंने पैदल ही चढ़ाई कर मां के दर्शन किए थे। इसी दिन राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रायन थोर्प के खिलाफ क्राइम ब्रांच टीम ने अदालत में 1500 पन्नों की चार्टशीट दाखिल की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.