Emmy Awards 2021: ‘द क्राउन’ और ‘टेड लास्सो’ ने मचाई धूम, ये रही विनर्स की पूरी लिस्ट
73वें एमी अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है। इसमें ‘द क्राउन’ को कई कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इनमें उसने सभी प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया। बेस्ट ड्रामा सीरीज से लेकर बेस्ट एक्टर (ड्रामा) और बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल जैसी प्रमुख कैटेगरी में ‘द क्राउन’ ने अवॉर्ड्स जीतें हैं। बता दें कि पिछले साल इस कार्यक्रम का आयोजन कोरोना की वजह से वर्चुअली आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार हालातों में सुधार देखते हुए एमी अवॉर्ड्स में पहले जैसा ही माहौल देखने को मिला।
टेड लास्सो को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था और इस साल के इवेंट में इस शो ने कमाल कर दिया। ये अवॉर्ड अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक इंडोर-आउटडोर वेन्यू में आयोजित किए गए थे। तो चलिए बताते हैं आपको इस साल के विनर्स के नाम।
एमी अवॉर्ड्स विनर्स 2021
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज : टोबीज मेन्जीस (द क्राउन)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (कॉमेडी) : जीन स्मार्ट
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी) : जेसन सुडेकिस
आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर अ कॉमेडी सीरीज : लूसिया, पॉल और जेन स्टैस्की (हैक्स)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज : लूसिया (हैक्स)
राइटिंग कॉमेडी सीरीज : हैक्स
वैराइटी टॉक सीरीज : लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलीवर
टेलीविजन मूवी : डॉली पार्टन क्रिसमस ऑन द स्क्वायर
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज : हन्ना वडिंघम (टेड लास्सो)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज : ब्रेट गोल्डस्टीन (टेड लास्सो)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : जुलिएन्ने निकोलसन
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन एंथोलॉजी सीरीज या फिल्म : इवन पीटर्स
आउटस्टैंडिंग राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज : पीटर मॉर्गन (द क्राउन)
आउटस्टैंडिंग डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज : जेस्सिकाा होब्स (द क्राउन)
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज : गिलियन एंडरसन (द क्राउन)
बता दें कि इस समारोह की मेजबानी सेड्रिक द एंटरटेनर कर रहे हैं। पहली बार, इस समारोह को दो कैटेगरी में पेश किया जाएगा। जो सालाना प्राइमटाइम क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स में दी जाती हैं। आउटस्टैंडिंग वराइटी स्पेशल (लाइव) और आउटस्टैंडिंग वराइटी स्पेशल (प्री-रिकॉर्डेड)।