CBSE CTET 2021 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 20 सितंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया और दिसंबर में हो सकती है परीक्षा
CBSE CTET 2021: सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होने वाली है। वहीं यह परीक्षा दिसंबर और जनवरी में आयोजित की जाएगी। हालांकि अभी सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में यह संभावित शेड्यूल जारी किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही परीक्षा के लिए आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जाएगा। वहीं आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं।
CTET 2021: सीटीईटी परीक्षा की ये है संभावित तिथियां
सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत- 20 सितंबर, 2021
सीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अक्टूबर, 2021
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, 2021
सीटीईटी परीक्षा परीक्षा की तारीखें 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी, 2022 के बीच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी 2021 परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 और 13 जनवरी, 2022 के बीच कभी भी आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट, सीबीटी होगा और लगभग 20 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि यह तिथियां केवल अस्थायी हैं और इन्हें कभी भी बदला जा सकता है। सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन पत्र भरते समय, उन्हें उस श्रेणी के अनुसार अपेक्षित शुल्क भी देना होगा। इसके अनुसार, जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को पेपर वन के लिए 1000 और पेपर 2 के लिए 1200 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं एससी और एसटी पीडब्लूडी के अभ्यर्थियों को पेपर वन के लिए 500 रुपये और सेकेंड पेपर के लिए 600 रुपये फीस देनी होगी। हालांकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआती तारीख, फीस, परीक्षा सहित पूरी डिटेल्स के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।