बीकेसी फ्लाईओवर हादसा- मुंबई में पहले भी हो चुके है फ्लाईओवर से बड़े हादसे!
शुक्रवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉन्प्लेक्स (BKC FLYOVER) इलाके में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने से 14 लोग घायल हो गए हैं । घायलों का पास के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है । हालांकि इस हादसे में किसी के भी जान के नुकसान की कोई खबर नही है। यह पहली बार नहीं है कि मुंबई में किसी निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण यह हादसा हुआ है, इसके पहले भी मुंबई में फ्लाईओवर (MUMBAI BRIDGE INCIDENTS) के कारण कई तरह के हादसे हो चुके हैं आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ हादसों पर नजर।
4 सितंबर 2012
अंधेरी मुंबई में निर्माणाधीन मेट्रो पुल गिरा, 1 की मौत
30 जनवरी 2020
मानखुर्द में निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज गिर गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो लोगों को चोटें आई हैं
मार्च 15 2019
मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) रेलवे स्टेशन के पास फुट ओवरब्रिज ढह गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
3 जून 2018
मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर गोखले पुल का एक हिस्सा घंटों बारिश के बाद ढह गया। अंधेरी पूर्व और अंधेरी पश्चिम स्टेशन को जोड़ने वाले शहर में एसवी रोड पर पुल के गिरने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए।
7 फरवरी 2013
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अंधेरी पूर्व में निर्माणाधीन सहर एलिवेटेड कॉरिडोर का एक हिस्सा ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह घायल हो गए।