भाजपा नेता किरीट सोमैया को जेड सुरक्षा
केंद्र सरकार ने भाजपा नेता किरीट सोमैया को जेड सुरक्षा मुहैया कराई है। उनकी सुरक्षा के लिए अब सीआईएसएफ के 40 जवान तैनात रहेंगे। किरीट सोमैया ने पिछले कुछ दिनों में ठाकरे सरकार के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। और उन्होंने यह भी दावा किया है कि इसके बाद से उन्हें धमकी दी गई है । इसके चलते उन्होंने केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। इस मांग को अब मान लिया गया है।
पिछले कुछ दिनों से खबरों में रहे भाजपा नेता किरीट सोमैया अब फिर से खबरों में हैं क्योंकि वह लगातार महाविकास गठबंधन सरकार की आलोचना करते रहे हैं। इस बीच, किरीट सोमैया ने ठाकरे सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही शिवसेना नेताओं के खिलाफ अभियान शुरू किया था। महाविकास गठबंधन के अनिल परब, मिलिंद नार्वेकर और अन्य नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार और शिकायतों के आरोप लगातार दर्ज होते रहे।
सोमैया ने आरोप लगाया था कि इसी वजह से उन्हें पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी। उनकी मांग को केन्द्र सरकार ने तत्काल स्वीकार कर लिया है।