Bhoot Police Release Date: मेकर्स ने बदली फिल्म की रिलीज़ डेट, अब 7 दिल पहले होगी स्ट्रीम
सैफ अली ख़ान और अर्जुन कपूर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘भूत पुलिस’ लंबे समय से काफी चर्चा में है। हाल ही फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया था जिसमें बताया गया था कि पिक्चर 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को लेकर फिर से एक बड़ा अपडेट दिया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक ‘भूत पुलिस’ को अब 17 सितंबर नहीं, बल्कि 7 दिन पहले 10 सिंतबर को रिलीज़ किया जाएगा।
इस बात की जानकारी ख़ुद फिल्म के स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के ज़रिए दी है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, ‘आपके वीकेंड के लिए अच्छी खबर! पर भूतों के लिए बुरी खबर। भूत पुलिस 7 दिन पहले रिलीज़ हो रही है। फिल्म अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 सितंबर को रिलीज़ होगी’। आपको बता दें भूत पुलिस हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है और निर्माता रमेश तौरानी हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर और सैल अली ख़ान के अलावा यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिज़ भी लीड रोल में हैं।
क्या है फिल्म की कहानी: भूत पुलिस की कहानी दो भाइयों विभूति और चिरौंजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भूत पकड़ने का काम करते हैं। सैफ़ का किरदार विभूति रंगीन मिज़ाज है और उसका मानना है कि भूत-प्रेत कुछ नहीं होता। हम लोग तो बस बिज़नेस कर रहे हैं। वहीं, चिरौंजी अपने पेशे को लेकर गंभीर है और इसे क़ायदे से करना चाहता है। यामी गौतम एक एस्टेट की मालकिन हैं। उनके एस्टेट में एक बेहद ख़तरनाक आत्मा किचकंडी का क़ब्ज़ा हो गया है। यामी इसे पकड़ने के लिए इन दोनों भाइयों को बुलाती हैं। जैकलीन फ़र्नांडिस भी यहां मिलती हैं। विभूति और चिरौंजी वहां जाते हैं और उनके सामने कुछ ऐसे हालात आते हैं, जो उनके विश्वास को हिला देते हैं। फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है जो काफी मज़ेदार है।