IPL 2021 के यूएई लेग में किस टीम को होगा सबसे ज्यादा फायदा, गौतम गंभीर ने बताया टीम का नाम
आइपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आयोजन 19 सितंबर से यूएई में होगा। आइपीएल-14 पार्ट टू के 31 मैच यूएई में खेले जाएंगे और वहां पर किस टीम को इस बार सबसे ज्यादा फायदा होगा इसके बारे में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बताया। इससे पहले आइपीएल 2021 के 29 मुकाबले भारत में खेले गए थे। कोविड-19 महामारी की वजह से इसे बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। बाद में बाकी के बचे मुकाबले यूएई में करवाने का फैसला बीसीसीआइ ने किया था।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर बात करते हुए कहा कि, यूएई में एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि, पिछले साल यानी 2020 में मुंबई इंडियंस ने अपना पांचवां खिताब यूएई में ही जीता था और एक बार फिर से वहीं पर इस सीजन का दूसरा हिस्सा खेला जाने वाला है। मुंबई इंडियंस टीम इस स्थिति में है कि, वो एक बार फिर से फाइनल में पहुंचकर टूर्नामेंट खत्म कर सकती है।
गंभीर ने कुछ अन्य फ्रेंचाइजियों के बारे में बात करते हुए कहा कि, इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स व सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम का प्लेआफ में क्वालीफाई करना भी मुश्किल नजर आ रहा है। पंजाब किंग्स का भी हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है। एक ऐसी टीम जिसे यूएई में फायदा हो सकता है और अगर आप इस पर बात करते हैं तो मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। इसके बाद गंभीर ने कहा कि, पार्ट-टू के मैचों में सीएसके और आरसीबी कुछ मैच हार भी जाते हैं तो उन्हें कोई ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
गंभीर ने कहा कि, सीएसके और आरसीबी जैसी टीमें अभी इस स्थिति में हैं कि, अगर उन्हें कुछ मैच गंवाने भी पड़े तो उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा। दरअसल ये टीमें ऐसी स्थिति में हैं कि, वो कुछ मैच हार भी जाएं तो उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं पंजाब किंग्स और केकेआर के साथ ऐसा नहीं है। अगर इन्हें प्लेआफ तक पहुंचना है तो हर मैच जीतना होगा। वहीं अंकतालिका में मजबूत पोजीशन में पहुंच चुके सीएसके और आरसीबी के लिए ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं है।