Javed Akhtar आरएसएस की तुलना तालिबान से कर बुरे फंसे, घर के बाहर हो रहा हैं जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

गायक और लेखक जावेद अख्तर एक बार फिर विवादों में हैl दरअसल उन्होंने एक विवादित बयान दिया हैl उन्होंने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए तालिबान की तुलना आरएसएस वीएचपी और बजरंग दल के साथ की हैl

जावेद अख्तर का यह वक्तव्य बीजेपी के यूथ विंग को पसंद नहीं आया और कई युवा नेता जावेद अख्तर के जुहू स्थित घर पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गएl उनका कहना है, ‘आरएसएस सभी लोगों की बुरे दौर में सहायता करता हैl जावेद अख्तर कैसे तालिबान की तुलना आरएसएस से कर सकते हैंl उन्हें माफी मांगनी ही होगीl यह बहुत ही शर्मनाक है कि इतना पढ़ा लिखा आदमी इस प्रकार का वक्तव्य दे सकता हैl’ इस प्रकार के बयान जावेद अख्तर के घर के बाहर प्रदर्शनकारी दे रहे हैंl

जावेद अख्तर ने भारत को सेकुलर देश बताया हैl उन्होंने यह भी कहा है, ‘भारत एक सेकुलर देश है लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो आरएसएस और वीएचपी को सपोर्ट करते हैंl जिनकी आईडियोलॉजी 1930 के नाजी के समान हैl’ जावेद अख्तर का इन दिनों कंगना रनोट के साथ विवाद भी चल रहा हैl उन्होंने कंगना रनोट पर मानहानि का केस भी किया हैl मुंबई उच्च न्यायालय ने कंगना रनोट के केस को रद्द करने की याचिका की सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रख लिया हैl जावेद अख्तर विवादित बयान देते रहते हैंl उनके बयानों का सोशल मीडिया से लेकर पर भी विरोध किया जाता हैl जावेद अख्तर फिल्म लेखक हैंl उन्होंने कई फिल्मों के गीत भी लिखे हैंl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अक्सर अपने विचार सोशल मीडिया पर व्यक्त करते हैंl

जावेद अख्तर के बेटे का नाम फरहान अख्तर है और बेटी का नाम जोया अख्तर हैl दोनों ने कई फिल्में भी बनाई हैl फरहान अख्तर हाल ही में फिल्म तूफ़ान में नजर आए थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published.