Sidharth Shukla Dies: बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। सिद्धार्थ की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। सिद्धार्थ की मौत की खबर से हर कोई हैरान है, लोगों को यकीन ही नहीं हो रह है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिद्धर्थ की मौत की खबर की पुष्टि मुंबई पुलिस ने की है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई पर दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने इस सिद्धार्थ के निधन की खबर को कन्फर्म किया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ डासिंग रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नज़र आए थे जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी। दोनों की शोज़ में सिद्धार्थ अपनी खास दोस्त शहनाज़ कौर गिल के साथ पहुंचे थे।