T20 World Cup 2021 के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय टीम में जगह, आप भी जानिए

ICC T20 World Cup 2021 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने टीम के एलान को लेकर डेडलाइन जारी की थी कि 10 सितंबर तक टीम की घोषणा हो जानी चाहिए। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ भी अगले सप्ताह अपनी टीम की घोषणा करनी वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 या 7 सितंबर को चयनकर्ता टी20 विश्व कप के लिए टीम का चयन करने बैठेंगे। इससे पहले जान लीजिए कि कौन से खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको स्क्वाड में मौका मिलेगा।

दरअसल, भारतीय टीम के पास 11-12 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको सीधे बिना किसी ना-नुकुर के 15 सदस्यीय टीम में प्रवेश मिलेगा, क्योंकि आइसीसी इवेंट्स के लिए 15 सदस्यीय टीम ही घोषित की जाती है। हालांकि, कोरोना वायरस महामारी की परेशानियों को देखते हुए हर एक क्रिकेट बोर्ड को करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों को साथ रखने की अनुमति है, जो रिप्लेसमेंट के तौर पर कभी भी टीम के साथ जुड़ जाएंगे और वे टी20 विश्व कप के लिए बायो-बबल में रहेंगे। यही कारण है कि बीसीसीआइ भी कम से कम 3 रिजर्व खिलाड़ियों को रख सकती है।

अब बात करते हैं कि वे कौन से खिलाड़ी हैं, जिनको सीधे टी20 विश्व कप 2021 के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी है, तो इनमें रोहित शर्मा, केएल राहुल, कप्तान विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर रिषभ पंत, आलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, स्पिरन युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों को बिना किसी अगर-मगर के टीम में जगह मिलने वाली है, लेकिन अन्य 4 खिलाड़ी कौन होंगे। इसके लिए कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं को माथापच्ची करनी होगी।

संभावित खिलाड़ियों की बात करें तो अन्य चार खिलाड़ियों में बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज दीपक चाहर, मुहम्मद सिराज और स्पिनर के तौर पर आर अश्विन को देखा जा रहा है, क्योंकि भारत के पास यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए कोई अच्छा स्पिनर नहीं है। ऐसे में आफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि, वाशिंग्टन सुंदर टीम इंडिया की स्कीम आफ थिंग्स का हिस्सा थे, लेकिन वे फिंगर इंजरी की वजह से आइपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने हर एक फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और मैच फिटनेस भी हासिल कर अपने दावेदारी पेश कर दी है।  

वहीं, अगर रिजर्व खिलाड़ियों की बात करें तो बीसीसीआइ कम से कम तीन या फिर पांच खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर रखना चाहेगी। अगर तीन खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम अपने साथ रखेगी तो संभावित रूप से ये खिलाड़ी इशान किशन, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर हो सकते हैं। वहीं, अगर टीम पांच रिजर्व खिलाड़ियों को रखना चाहेगी तो फिर इनके अलावा शिखर धवन और शार्दुल ठाकुर को भी टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है।

T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत की संभावित टीम

केएल राहुल, रोहित शर्मा(उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल,जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मुहम्मद सिराज और आर अश्विन

Leave a Reply

Your email address will not be published.