विराट कोहली ने बनाया नया टेस्ट रिकार्ड, सबसे कम पारियों में बनाए 23,000 रन और सचिन को छोड़ा पीछे

India vs England Oval test: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 23,000 रन ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान पूरे किए। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन पूरा करने का कमाल किया। इससे पहले ये रिकार्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था। विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की 490वीं पारी में ये उपलब्धि अपने नाम की जबकि सचिन तेंदुलकर ने ये कमाल अपने क्रिकेट करियर की 522वीं पारी में किया था। 

विराट कोहली ने बनाया नया वर्ल्ड रिकार्ड

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की 490वीं पारी में 23,000 रन पूरे करके नया वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया। उन्होंने सचिन का रिकार्ड तोड़ा तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन पूरे करने के मामले में तीसरे नंबर पर पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 544 पारियों में ये कामयाबी अपने नाम की थी। भारत की तरफ से राहुल द्रविड़ ने ये कमाल अपने 576वीं पारी में किया था। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 23,000 रन बनाने वाले टाप 7 बल्लेबाज-

490 पारी- विराट कोहली 

522 पारी- सचिन तेंदुलकर 

544 पारी- रिकी पोंटिंग 

551 पारी- जैक कैलिस 

568 पारी- कुमार संगकारा

576 पारी- राहुल द्रविड़

645 पारी- महेला जयवर्धने

इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन ने सबसे पहले बनाए थे 23,000 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 23,000 रन सचिन ने साल 2004 में पूरे किए थे। इसके बाद 2009 में रिकी पोंटिंग ने ये कमाल किया था। विराट कोहली ने साल 2021 में इस अपलब्धि को अपने नाम किया तो वहीं राहुल द्रविड़ ने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कमाल किया था। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले 23,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज-

2004 – सचिन तेंदुलकर

2009 – रिकी पोंटिंग

2010 – जैक कैलिस

2011 – राहुल द्रविड़

2013 – कुमार संगकारा

2013 – महेला जयवर्धने

2021 – विराट कोहली

Leave a Reply

Your email address will not be published.