पिछले सात दिनों में 17 फीसद बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, मौत के आंकड़ों में भी इजाफा

केरल में बढ़ते मामलों के चलते कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग की तस्वीर बिगड़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से केरल में प्रतिदिन 30 हजार से ज्यादा नए मामले मिल रहे और संक्रमण दर भी बढ़ गई है। इसकी वजह से पिछले हफ्ते पूरे देश में संक्रमण के मामलों में 17 फीसद की वृद्धि हुई है। इस दौरान वायरस के चलते होने वाली मौतें भी 10 फीसद बढ़ी हैं। जबकि, अगर पूरे विश्व की बात करें तो उक्त अवधि के दौरान एक फीसद मामले कम हुए हैं और आधी फीसद मौतें घटी हैं।

वल्र्डोमीटर के आंकडों के मुताबिक, बीते सात दिनों में देश में संक्रमण के कुल 2,70,639 मामले मिले हैं और 3,461 लोगों की जान गई। इससे पहले के हफ्ते में 2,31,595 संक्रमित मिले थे और 3,146 मौतें हुई थीं। संक्रमितों में यह वृद्धि 17 फीसद और मौतों में 10 फीसद बैठती है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में 45,083 नए केस मिले हैं और 460 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 31,265 मामले और 153 मौतें अकेले केरल से हैं। इस दौरान सक्रिय मामले 8,793 बढ़कर 3,68,558 पर पहुंच गए हैं जो कुल मामलों का 1.13 फीसद है।

दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो फीसद से ज्यादा हो गई है। मरीजों के उबरने की दर में भी गिरावट आ रही है, लेकिन मृत्युदर पिछले कुछ दिनों से स्थिर बनी हुई है। पूर्वोत्तर के राज्य मिजोरम में भी अचानक संक्रमण के मामले बढ़े हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 880 संक्रमित मिले हैं और सबसे चिंता की बात यह है कि इनमें से 166 बच्चे हैं।

रविवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले   45,083

कुल मामले   3,26,95,030

सक्रिय मामले   3,68,558

मौतें(24 घंटे में) 460

कुल मौतें  4,37,830

ठीक होने की दर  97.53 फीसद

मृत्यु दर  1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर  2.57 फीसद

Leave a Reply

Your email address will not be published.