‘सी सेक्शन, पेन किलर्स, एनज़ाइटी…’ डिलीवरी के बाद किश्वर मर्चेंट ने बयां किया दर्द, शेयर किया ये पोस्ट
‘बिग बॉस 9’ में कंटेस्टेंट रहे टीवी एक्टर किश्वर मर्चेंट और सुयश राय हाल ही में पहली बार माता-पिता बने हैं। किश्वर ने दो दिन पहले यानी 28 अगस्त को ही एक बेटे को जन्म दिया है इस बात की जानकारी कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी। किश्वर अपनी प्रेग्नेंस को लेकर काफी एक्साइटेड थीं, इस दौरान भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और अक्सर अपने प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस शेयर करती थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर से अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद होने वालीं परेशानियों का जिक्र किया है।
अपने लेटेस्ट पोस्ट में किश्वर बेटे के साथ हॉस्पिटल के रूम में ही बैठी दिख रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस ने बेटे को गोद में उठा रखा है और उसे प्यार से देख रही हैं। एक्ट्रेस चेहरे पर सुकून के साथ-साथ थकान भी साफ नज़र आ रही है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा बग्स बनी… मुझे पता है कि बहुत सारी परेशानियां रही हैं .. मैं सबसे अच्छा नहीं रही, सी सेक्शन, पेन किलर्स, थकान, चिंता और ब्रेस्टफीडिंग के साथ…लेकिन जैसा कि हमने एक दूसरे से वादा किया था, हम दोनों एक-दूसरे की मदद करेंगे इस यात्रा में अन्य और हमारे लिए चीजों को बेहतर बनाएंगे, बहुत सारा प्यार मेरे बेटे’। #sukishkababy।
आपको बता दें कि किश्वर और सुयश ने अभी अपने बेटे का नाम नहीं रखा है, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट में जानकारी दी कि वो जल्द ही सबको बेटे का नाम बताएंगी।
बताते चलें कि 2015 में बिग बॉस 9 में किश्वर मर्चेंट और सुयश राय दोनों ने भाग लिया था। हालांकि, शो में दाखिल होने के पहले से ही दोनों रिलेशनशिप में रहे थे। किश्वर और सुयश की रिलेशनशिप 2010 में शुरू हुई थी। 2016 में दोनों ने शादी कर ली थी। इसी साल मार्च में किश्वर ने अपने प्रेग्नेंसी का एलान किया था।