‘आउट आफ फार्म’ दिख रहे विराट कोहली का फार्म नहीं है खराब, आंकड़े देखकर हो जाएगा यकीन

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना वैसे तो इस समय के दमदार बल्लेबाज जो रूट, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और अब बाबर आजम के साथ भी होती है, लेकिन एक तुलना विराट कोहली की खुद से भी होती रहती है। बात अगर रूट, विलियमसन और स्मिथ की करें तो विराट कोहली इन खिलाड़ियों से पिछले ढाई-तीन साल में पीछे नहीं हैं, लेकिन विराट कोहली खुद की तुलना में काफी पीछे नजर आते हैं।

दरअसल, विराट कोहली की फार्म इस समय खराब दिखती है, क्योंकि वे 50 से ज्यादा पारियां खेलने के बाद भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। सिर्फ यही कारण है कि उनकी फार्म खराब है, लेकिन जनवरी 2019 से अगस्त 2021 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे शतकों के मामले में जो रूट और बाबर आजम से पीछे हैं, जबकि स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के बराबर वे शतक जड़ चुके हैं। हालांकि, अर्धशतकों के मामले में वे सबसे आगे हैं।

जनवरी 2019 से अगस्त 2021 तक उनका औसत 50 से कम नहीं है, जो कि अच्छे-अच्छे बल्लेबाज का नहीं होता। यहां तक कि वे इस अवधि में बाबर आजम के बाद 4 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, लेकिन उनकी ये उपलब्धि नहीं दिखती। लगभग विराट कोहली के ही समान अंतरराष्ट्रीय पारियां इस अवधि में खेल चुके जो रूट भी अभी 4 हजार रन पूरे नहीं कर पाए हैं। विलियमसन और स्मिथ काफी पीछे हैं, क्योंकि वे 50 के करीब पारियां खेल पाए हैं।

जनवरी 2019 से अब तक बाबर आजम ने 86 पारियों में 4162 रन 53.35 के औसत से बनाए हैं, जिनमें 11 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली ने 91 पारियों में 4010 रन 50.75 के औसत से बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम जो रूट का है, जो 88 पारियों में 3982 रन 49.77 की औसत से बना चुके हैं। वे इस दौरान 11 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

32 महीने की इस अवधि में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केन विलियमसन चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 57 पारियों में 2735 रन 54.70 के औसत से बनाए हैं। वे इस दौरान 7 शतक और 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्टीव स्मिथ का नाम है, जो 53 पारियों में 2651 रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने 54.10 के औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.