‘रिषभ पंत का इंग्लैंड में क्यों नहीं चल पा रहा बल्ला, रन बनाने को क्यों रहे हैं तरस’- पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताई वजह

रिषभ पंत का जैसा प्रदर्शन पिछले दिनों टीम इंडिया के लिए रहा है, उसे देखते हुए कहा जा रहा था कि वो इंग्लैंड दौरे पर जमकर रन बनाएंगे। हालांकि ऐसा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पिछले तीन मुकाबलों में तो नहीं हुआ है। तीन मैचों की पांच पारियों में उनके बल्लेबाज से कुल 87 रन निकले हैं और लगातार उनका फेल होना भी टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा रहा है। लीड्स टेस्ट की पहली और दूसरी पारी में तो वो पहली बार किसी टेस्ट मैच में दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए थे और दो और एक रन बनाकर आउट हो गए थे।

आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में बेहद सफल रह चुके रिषभ पंत आखिर इंग्लैंड की धरती पर क्यों रन नहीं बना पा रहे हैं इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट के टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सलमान बट ने बताया। सलमान ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, रिषभ पंत के पास इंग्लैंड की कंडीशन में सफल होने की तकनीक ही नहीं है। वो सीधे जाकर गेंदबाजों के खिलाफ जाकर नहीं खेल सकते हैं। इस तरह की सोच के साथ वो सिर्फ एक या दो पारियां अच्छी पारियां खेल सकते हैं, लेकिन एक सफल टेस्ट बल्लेबाज नहीं बन सकते हैं। उन्हें इंग्लैंड में थोड़ा धैर्य दिखाने के साथ-साथ अपनी डिफेंसिव टेक्नीक पर मेहनत करने की आवश्यकता है। 

सलमान बट ने रिषभ की कमी के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘उनके पास हर तरह से शाट हैं लेकिन उनके पास इंग्लैंड जैसी कंडीशन में खेलने के लिए ज्यादा मजबूत डिफेंस नहीं है। भारत और आस्ट्रेलिया में वो सफल हो सकते हैं क्योंकि वहां पर इंग्लैंड के मुकाबले गेंद ज्यादा स्विंग नहीं होती है। जहां भी गेंद सिम और स्विंग होगी वहां पर रिषभ पंत अपनी मौजूदा तकनीक के सहारे सफल नहीं हो पाएंगे।’ भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अब द ओवल में 2 सितंबर से खेला जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.