टच एमोलेड डिस्प्ले और 14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Mi Band 6 भारत में लॉन्च, कीमत 4,000 रुपये से कम
शाओमी (Xiaomi) ने एमआई बैंड 6 (Mi Band 6) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फिटनेस बैंड का डिजाइन एमआई बैंड 5 (Mi Band 5) से मिलता है। एमआई बैंड 6 में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और 80 से ज्यादा कस्टामाइज बैंड फेस दिए गए हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैटरी बैकअप देती है। आइए जानते हैं Mi Band 6 के फीचर और कीमत के बारे में।
Mi Band 6 की स्पेसिफिकेशन
Mi Band 6 में 1.56 इंच का फुल स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 152×486 पिक्सल और 450 nits पीक ब्राइटनेस है। इस फिटनेस बैंड में 80 से अधिक कस्टामाइज बैंड फेस दिए गए हैं। इसके अलावा फिटनेस बैंड में 30 वर्कआउट मोड मिलेंगे। वहीं, यह फिटनेस बैंड Android और iOS डिवाइस सपोर्ट करता है। इसका वजन 12.8 ग्राम है।
मिलेगा SpO2 सेंसर
एमआई बैंड 6 फिटनेस बैंड स्लीप साइकल, स्ट्रेस, डीप ब्रीथिंग, rapid eye movement (REM) और हार्ट-रेट मॉनिटर करने में सक्षम है। साथ ही इसमें SpO2 सेंसर मिलेगा। इसके जरिए यूजर्स ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा एमआई बैंड 6 में महिलाओं के लिए खासतौर पर हेल्थ ट्रैकिंग फीचर दिया गया है।
Mi Band 6 की बैटरी
Mi Band 6 में दमदार बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिन का बैकअप देती है। इसके साथ ही फिटनेस बैंड को 5ATM की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वाटर और डस्ट प्रूफ है। इसके अलावा एमआई बैंड 6 में म्यूजिक कंट्रोल से लेकर कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन तक का सपोर्ट मिलेगा।
Mi Band 6 की कीमत
Mi Smart Band 6 की कीमत 3,499 रुपये है। यह फिटनेस बैंड कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन इंडिया और एमआई होम स्टोर पर उपलब्ध है। इस फिटनेस बैंड को ब्लू, लाइट ग्रीन, मरून और ऑरेंज कलर स्ट्रेप के साथ खरीदा जा सकता है। इस बैंड की खरीदारी करने पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। बता दें कि इस फिटनेस बैंड को सबसे पहले चीन में पेश किया गया था।