Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें- दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में कब होगी वर्षा
मानसून इन दिनों कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगर मानसून का कम दबाव का क्षेत्र हिमालय की तलहटी के और करीब बढ़ता है और दो से तीन दिन लगातार वहां रहता है तो हम इसे ‘ब्रेक मानसून’ चरण कहेंगे। आईएमडी ने कहा कि 27 अगस्त को उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके 29 अगस्त से पश्चिमी मानसून के कम दबाव वाले क्षेत्र को नीचे खींचने की संभावना है, जिससे दिल्ली समेत उत्तरश्चिमी भारत में महीने के अंत में बारिश हो सकती है।
वहीं बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का तांडव जारी है। नदियों के जलस्तर में भले ही कुछ कमी नजर आ रही है, लेकिन इन सब के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का आसार जताते हुए, येलो अलर्ट जारी करने का काम किया है।
अगले 24 घंटों के दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग, बिहार की तलहटी, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तलहटी, हिमाचल प्रदेश, शेष उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की बारिश हो सकती है। उत्तर पश्चिमी भारत में मध्यम शुष्क पछुआ हवाएं जारी रहेंगी।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में अगले 24 घंटों तक मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार 27 अगस्त से मौसम एक बार फिर बदलेगा और बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम तक बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसके साथ ही सप्ताह के अंत तक लगातार तीन दिन बारिश होने की उम्मीद है। इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बस्ती, महाराजगंज, श्रावास्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, पीलीभीत, बदायूं, अंबेडकरनगर, गोरखपुर और बरेली में बारिश हो सकती है।