टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख बोले- कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतर में बदलाव पर विचार नहीं
देश में कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को कम करने से संबंधित कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group on Immunisation NTAGI) के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने ऐसी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि टीके की प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए प्रोग्रामेटिक डेटा संग्रह की प्रक्रियाएं जारी हैं। एनटीएजीआई नियमित आधार पर वैक्सीन की प्रभावशीलता के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है। मौजूदा वक्त में COVISHIELD, COVAXIN और SPUTNIK V के लिए डोज के अंतराल में बदलाव का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबरें थी कि देश में कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को कम करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया। मालूम हो कि देश में कोविशील्ड के टीकाकरण की शुरुआत में दो टीकों के बीच अंतर को चार से छह हफ्ते रखा गया था। बाद में इस अंतर को चार से आठ हफ्ते तक बढ़ाया गया। आगे फिर 12 से 16 हफ्ते तक किया गया।मालूम हो कि भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कर रही है। वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (Serum Institute of India, SII) ने केंद्र सरकार को सूचित किया है कि वह सितंबर में भारत सरकार और निजी अस्पतालों को कोविशील्ड की लगभग 20 करोड़ खुराक की आपूर्ति करने में सक्षम हो जाएगी। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने अगस्त में कोविशील्ड की 12 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर दी है। एसआईआई में निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया है कि फर्म ने अपनी उत्पादन क्षमता को बड़ी तेजी से बढ़ाया है।वहीं केंद्र सरकार ने अपनी ताजा प्रेस ब्रिफिंग में कहा है कि अब तक देशभर में 46.69 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी है। देश में कुल 60 करोड़ से ज़्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। 13.70 करोड़ लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। टीकाकरण की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटों में 80 लाख डोज दी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46 हजार नए मामले सामने आए। इनमें से 58 फीसद केस अकेले केरल से आए हैं।