Sushant Singh Rajput को बहुत मिस करते हैं उनके ‘बेटे’ मोहम्मद समद, बोले- ‘वो मेरा बहुत ख्याल रखते थे’

दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे हुए एक साल से ज्यादा हो चुका है, लेकिन लोग अब भी किसी न किसी बहाने अक्सर उन्हें याद करते रहते हैं। सुशांत के साथ काम कर चुके को-स्टार्स अक्सर उनके साथ बिताए पल और किस्से कहीं न कहीं शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में सुशांत के साथ फिल्म ‘छिछोरे’ में काम करने वाले को स्टार मोहम्मद समद ने एक्टर के साथ बिताए पलों को साझा किया है। मोहमम्द समद ने ‘छिछोरे’ में सुशांत के बेटे का किरदार निभाया था जो एग्ज़ाम में फेल होने के बाद अपनी जान लेने की कोशिश करता है और सुशांत उन्हें जीना सिखाते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में समद ने बताया कि सुशांत किस तरह ऑफ स्क्रीन भी उनका ध्यान रखते थे। एक्टर ने कहा, ‘उनके साथ मेरा बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। वो सेट पर हम लोगों से अपने परेशानियां शेयर करते थे और हमारी प्रॉब्लम सॉल्व भी करते थे। वो मुझे कई बार पार्टी के लिए अपने घर भी लेकर गए हैं। वो ऑफ स्क्रीन में भी मुझे अपने बच्चे की तरह की रखते थे। फिल्म में जब ‘आईसीयू’ वाला सीन शूट होता था तो मेरी आंखें बंद होती थीं और मेरे शरीर पर बहुत सारे पाइप्स लगे होते थे तो वो इस बात का ध्यान रखते कि मुझे कोई दिक्कत न हो, मैं कम्फर्टेबल रहूं। वो मेरे लिए एनर्जी ड्रिंक्स बनाते थे। वो बहुत प्यारे थे, मैं उन्हें बहुत मिस करता हूं’। आपको बता दें कि पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत को निधन हो गया था। वो अपने मुंबई के फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत के जाने बाद कई महीनों तक काफी विवाद भी हुआ था।आपको बता दें कि मोहम्मद समद इंडस्ट्ररी के फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट हैं वो तुब्बाड, हरामखोर, जैसे कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिलहाल वो एमएक्स प्लेयर की सीरीज़ ‘सबका साईं’ में साईं बाबा रोल निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.