मछुआरों के मुद्दे का निकलेगा सकारात्मक समाधान -मंत्री असलम शेख

क्रॉफर्ड मार्केट में छत्रपति शिवाजी महाराज मंडई और दादर के  मीनाताई ठाकरे   मंडी को लेकर मछुआरा संघों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री असलम शेख (Aslam shaikh) से मुलाकात की । इस मौके पर मछुआरो (fisherman)  ने मंत्री असलम शेख को होनेवाली मुशीबतों की जानकारी दी। 

जिसके बाद मंत्री असलम शेख ने कहा की ‘  अगले कुछ दिनों में मैंने नगर पालिका के संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकारात्मक समाधान निकालने का वादा किया’।

इस साल जुलाई में, बीएमसी ने ज्योतिबा फुले मार्केट के भीतर छत्रपति शिवाजी मछली बाजार को ध्वस्त कर दिया था, जिसे क्रॉफर्ड मार्केट भी कहा जाता है, क्योंकि इमारत को खतरनाक माना जाता था।  इसके बाद, दादर में मीनाताई ठाकरे मछली बाजार को भी सेनापति बापट मार्ग के पास ट्रैफिक जाम की लंबे समय से शिकायतों के बाद ध्वस्त कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.