मुंबई: 90 लाख से अधिक लोग ले चुके हैं वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज

मुंबई सहित महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन (vaccination in Mumbai) करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। मुंबई में मंगलवार, 24 अगस्त तक करीब 90 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका था। यह आंकड़ा कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की किल्लत का सामना कर रहे महाराष्ट्र (maharashtra) के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में यह अभियान शुरू होने के बाद से मुंबई में कुल 90,93,920 वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं। जिसमें से 67.5 लाख लोगों को पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 23.4 लाख लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।

बीएमसी (bmc) के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने टीओआई को बताया कि मुंबई की लगभग 70 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक का टीका लगाया गया है, जबकि 25 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक मिली हैं। उन्होंने कहा कि बीएमसी संभावित तीसरी लहर के आने से पहले टीकाकरण में तेजी लाने की कोशिश कर रही है।

बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, 90 प्रतिशत से अधिक वरिष्ठ नागरिक, 80 प्रतिशत से अधिक 45-59 आयु वर्ग के हैं। अधिकारियों ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लगभग 57 प्रतिशत लोगों को कम से कम एक खुराक दी गई है।

24 अगस्त और 25 अगस्त को सीमित सार्वजनिक केंद्रों में सीमित लोगों को ही टीके लगाए गए। कुल 83,650 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें सार्वजनिक केंद्रों में लगभग 47,000 लोगों को और निजी केंद्रों में 36,662 लोगों को टीका लगाया गया।

बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कुछ डोज बुधवार को आने की उम्मीद है, जिसे गुरुवार 26 अगस्त को सार्वजनिक केंद्रों पर वितरित किया जाएगा।

हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि गुरुवार को टीकाकरण अभियान बंद रह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.