ड्रग मामले में रकुलप्रीत सिंह, राणा दग्गुबती सहित 10 लोगों से होगी पूछताछ
ड्रग मामले में एक बार फिर से बॉलीवुड सेलिब्रिटियों (Celebrity drug case) से पूछताछ हो सकती है। ईडी (ED) ने अभिनेता राणा दग्गुबती (Rana daggubati) यानी बाहुबली के भल्लालदेव हैं, को तलब किया है। राणा के साथ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet singh) और 10 अन्य कलाकारों से भी पूछताछ की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक यह चार साल पहले का एक ड्रग केस है। साल 2017 में, तेलंगाना आबकारी विभाग ने 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी। इसके बाद 12 मामले सामने आए। अब ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईडी ने राणा दग्गुबाती और रकुलप्रीत सिंह को मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। रकुलप्रीत सिंह को 6 सितंबर, राणा दग्गुबाती को 8 सितंबर और रवि तेजा को 9 सितंबर को बुलाया गया है। साथ ही चरमी कौर, नवदीप, मुमैथ खान, नंदू, तरुण, तनीष और रवि के ड्राइवर को भी तलब किया गया है।
ईडी के अधिकारियों के मुताबिक तेलंगाना आबकारी विभाग ने करीब 12 मामले दर्ज किए हैं। इस संबंध में 11 चार्जशीट दाखिल की जा चुकी हैं। इसमें सबसे ज्यादा नशा तस्कर के मामले शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, उन्हें और आबकारी विभाग के अधिकारियों को गवाह के तौर पर बुलाया है। साथ ही सबूत मिलने तक टॉलीवुड की हस्तियां भी गवाह होंगी।