विधायक ज़ीशान सिद्दीकी बने मुंबई युवक कांग्रेस अध्यक्ष
मुंबई कॉंग्रेस (Mumbai congress) अध्यक्ष के पद पर बदलाव के बाद अब मुंबई युवक कांग्रेस (Mumbai youth congress) अध्यक्ष पद पर भी बदलाव किया गया है । पूर्व विधायक और वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी के पुत्र और विधायक जीशान सिद्दीकी (Zeeshan siddiqui) को मुंबई युवक कांग्रेस की जिम्मेदारी दी गई है । जीशान सिद्दीकी को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं सूरज ठाकुर (Suraj thakur) को फिलहाल वर्किंग प्रेजिडेंट बनाया गया है।
आगामी बीएमसी चुनाव (BMC ELECTION) को लेकर इन बदलावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । जहां कुछ महीनों पहले ही मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद पर भाई जगताप को बैठाया गया था, तो वहीं अब मुंबई युवक कांग्रेस के जिम्मेदारी जीशान सिद्दीकी को देकर पार्टी ये संदेश देना चाहती है कि पार्टी में नए चेहरों को भी मौका दिया जाएगा। वर्तमान में ज़ीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से विधायक हैं।
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पहले राउंड में वोटिंग हुई, जिसमें सूरज ठाकुर को तकरीबन 74000 वोट मिले जबकि विधायक जीशान सिद्दीकी को 80 हजार से ज्यादा वोट मिले । जिसके बाद दिल्ली आलाकमान ने विधायक ज़ीशान सिद्दीकी को मुंबई युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान सौपी।
जीशान सिद्दीकी ने कुछ दिनों पहले ही मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा किया थे, जिसे लेकर वो काफी सुर्खियों में भी आये। हालांकि तब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे पार्टी का अंदरूनी मामला कहकर विवाद को खत्म कर दिया था।