KBC 13: अमिताभ बच्चन ने नीना गुप्ता से जुड़ा 6,40,000 रुपये का पूछा ये सवाल, जानें उत्तराखंड की नेहा ने क्या दिया जवाब
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज रियलिटी शो केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के सीजन 13 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो में कई कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान के दम पर किस्मत आजमाते हैं। केबीसी 13 में अमिताभ बच्चन कंटेस्टेट्स से हर तरह के सवाल करते हैं। वहीं, केबीसी 13 में उन्होंने अभिनेत्री नीना गुप्ता से जुड़ा सवाल किया है, जिसका सही जवाब देकर कंटेस्टेंट ने 6,40,000 रुपये जीते हैं।
केबीसी 13 में हाल ही में उत्तराखंड की डॉ. नेहा बथला पहुंचीं। इस शो में पहुंचकर उन्होंने अमिताभ बच्चन के कई सवालों के जवाब दिए। बिग बी ने नेहा बथला से नीना गुप्ता से जुड़ा 6,40,000 रुपये का सवाल पूछा जिसका नेहा बथला ने सही जवाब दिया। अमिताभ बच्चन ने सवाल किया कि साल 2021 में रिलीज हुई नीना गुप्ता की आत्मकथा का क्या काम है ?
इस सवाल के विकल्प थे-
A) सच का सामना
B) सच और झूठ
C) सच के सिवा कुछ भी नहीं
D) सच कहूं तो
इस सवाल का सही जवाब विकल्प D यानी सच कहूं तो है। जिसका नेहा बथला ने सही जवाब दिया और 6,40,000 रुपये की रकम अपने नाम की। वहीं आपको बता दें कि लोगों को लखपति और करोड़पति बनाने वाले वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को जल्द ही अपना पहला करोड़पति मिल सकता है, वह भी एक महिला। केबीसी का 13वां सीजन 23 अगस्त से ही शुरू हुआ है और हाल ही में सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो जारी कर दिया है, जिसमें एक महिला 1 करोड़ के प्रश्न तक पहुंचती दिख रही हैं। और काबिल-ए-तारीफ बात यह है कि यह महिला दृष्टिहीन हैं, जो इतनी जबरदस्त खेली हैं कि 1 करोड़ तक पहुंच गईं।
प्रोमो में अमिताभ बच्चन, हिमानी बुंदेला नाम की महिला के साथ स्टेज पर एंट्री करते दिख रहे हैं। इस दौरान बिग बी ने महिला के हाथ पकड़ रखा है, जो कि थोड़ा चौंकाना वाला है, क्योंकि कोविड गाइडलाइन्स को देखते हुए किसी भी कंटेस्टेंट को बिग बी के हाथ और पैर छूने की अनुमति नहीं है। लेकिन अमिताभ खुद महिला का हाथ पड़कर स्टेज पर आते दिख रहे हैं और हिमानी को पानी देते हैं।
इसके बाद बिग बी बताते हैं हिमानी जी दृष्टिहीन हैं और फिर प्रोमो में अमिताभ सीधे 1 करोड़ रुपए का प्रश्न पूछते दिख रहे हैं। हालांकि, वो सवाल क्या है और क्या हिमानी 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब दे पाएंगी ये प्रोमो में नहीं दिखाया गया है।