Manoj Bajpayee ने ‘गंजेड़ी’ कहकर संबोधित किए जाने पर कमाल आर खान के खिलाफ दायर किया मुकदमा

 फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने कमाल आर खान के खिलाफ ‘गंजेड़ी’ कहकर संबोधित किए जाने पर मानहानि का दावा किया हैl उन्होंने यह भी दावा किया कि कमाल आर खान के कारण उनकी छवि धूमिल हुई हैl कमाल आर खान ने एक ट्वीट में मनोज बाजपेयी को एक रिव्यू में गंजेड़ी कहकर संबोधित किया थाl

अब मनोज वाजपेयी ने मंगलवार को कमाल आर खान के खिलाफ इंदौर के एक कोर्ट में मानहानि का दावा किया हैl कमाल आर खान के खिलाफ इसके पहले सलमान खान भी मानहानि का दावा ठोक चुके हैंl पीटीआई की खबरों के अनुसार मनोज वाजपेयी ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में कमाल आर खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के अंतर्गत मानहानि का दावा किया हैlकमाल आर खान पर क्रिमिनल मानहानि का दावा ठोका गया हैl कमाल आर खान ने 26 जुलाई को एक ट्वीट किया थाl इसमें मनोज वाजपेयी को गंजेड़ी कहकर संबोधित किया गया थाl कमाल आर खान ने कई ट्वीट में मनोज वाजपेयी के शो द फैमिली मैन को टारगेट किया थाl कमाल आर खान में इस शिकायत पर अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी हैl बुधवार को उन्होंने एक पोल जारी कियाl इसमें लिखा था, ‘क्या आपको लगता है कि अब हर बॉलीवुड वाला अगले 2 वर्षों में मुझपर मानहानि का दावा ठोकने वाला है?’ कमाल आर खान पर इसके पहले सलमान खान ने मानहानि का दावा ठोका थाl उन्होंने राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को खराब फिल्म बताया थाl इसके अलावा उन्होंने सलमान खान पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया थाl मनोज वाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैlमनोज वाजपेयी की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह अपने अभिनय के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैl मनोज वाजपेयी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published.