न्यू इंडिया एश्योरेंस में 300 पदों के लिए भर्ती शुरू
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से 300 रिक्त पदों के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए भर्ती है। योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। आवेदन ऑनलाइन करना है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2021 है।
कुल जगह : 300
पद का नाम: प्रशासकीय अधिकारी (जनरल) (स्केल I)
शैक्षणिक पात्रता: शैक्षिक योग्यता: 60% अंकों के साथ किसी भी शाखा में डिग्री / स्नातकोत्तर डिग्री [एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी: 55% अंक] (अंतिम वर्ष के सेमेस्टर में उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं)
उम्र सीमा: 01 अप्रैल 2021 को 21 से 30 वर्ष [एससी / एसटी: 05 वर्ष की छूट, ओबीसी: 03 वर्ष की छूट]
परीक्षा फी : जनरल/ओबीसी 750 /- [SC/ST/PWD: ₹100/-]
स्थान: संपूर्ण भारत
वेतनमान (Pay Scale) : 32795/- रुपये से लेकर 62,315/- रुपये.
आवेदन पद्धती : ऑनलाईन
आवेदन करने की तारीख : 01 सितंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सप्टेंबर 2021
परीक्षा (Online):
- Phase-I: ऑक्टोबर 2021
- Phase-II: नवंबर 2021
अधिकृत वेबसाइट : www.newindia.co.in
विज्ञापन (Notification) देखने के लिए : येथे क्लिक करा
ऑनलाईन (Apply Online) आवेदन : येथे क्लिक करा