Hyundai i20 N Line Vs Tata Altroz i-Turbo: जानें कौन सी कनेक्टेड हैचबैक आपके लिए है बेस्ट
Hyundai ने भारत में नई i20 N Line को पेश कर दिया है। कंपनी इसे सितंबर में लॉन्च करेगी। अगर आप इस कार को बुक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट चुकाना पड़ेगा। नई हुंडई आई20 एन लाइन देखने में बेहद ही स्पोर्टी और स्टाइलिश है। अगर बात करें कॉम्पिटीशन की तो भारत में Hyundai i20 N Line का मुकाबला Tata Altroz i-Turbo से होगा। आज हम आपके लिए इन दोनों कारों का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे ये समझने में आसानी हो कि कौन सी कार आपके लिए बेहतर रहेगी।
Hyundai i20 N Line
हुंडई i20 एन लाइन 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी जो, 118 बीएचपी की पावर और 172 एनएम पीक टॉर्क देता है। इसमें पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के जोड़े जाने पर यह इंजन 20.25 किमी/लीटर का आउटपुट देता है। दूसरी ओर, सिक्स-स्पीड iMT ट्रांसमिशन 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है। i20 N लाइन 9.9 सेकेंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में 6 एयरबैग,ऑल डिस्क ब्रेक, ईएसपी, हिल असिस्ट टीपीएमएस और व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस कार में 58 कनेक्टेड फीचर्स दिए जाते हैं इसके साथ रेड एम्बिएंट लाइटिंग, बोस के स्पीकर्स, स्पोर्ट पेडल, 3 स्पोक लेदर व्हील, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग समेत कई फीचर्स इस कार में दिए जाते हैं।
Tata Altroz i-Turbo
Tata Altroz iTurbo में ग्राहकों को 1.2L टर्बोचार्ज्ड BS6 पेट्रोल इंजन दिया जाता है। Altroz i-Turbo XM + वेरिएंट में उपलब्ध है। आपको बता दें कि i-Turbo का इंजन 5500 rpm पर 110 PS की जबरदस्त पावर और 1500- 5500 rpm पर 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर कार के अन्य फीचर्स की बात करें तो Altroz i-Turbo में ग्राहकों को एक्सप्रेस कूल, पर्सनलाइज्ड स्क्रीन वॉलपेपर, वन शॉट पावर विंडो, हर्मन का 8 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है जिससे बेहतरीन सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।