1129 रुपए में 24-hr बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुए नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन, कम्फर्टेबल डिजाइन से हैं लेस
बौल्ट ऑडियो (Boult Audio) ने अपने लाइनअप में एक नया ऑडियो डिवाइस जोड़ा है। उभरती हुई वियरेबल्स कंपनी ने भारत में एक Boult ProBass Qcharge नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन लॉन्च किया है। इयरफ़ोन फास्ट चार्जिंग, 24 घंटे की बैटरी लाइफ के लिए सपोर्ट के साथ आते हैं। अपने ज्यागातर ऑडियो प्रोडक्ट की तरह, Boult ने अपने ProBass Qcharge के लिए एक किफायती मूल्य टैग पर निर्णय लिया है। नेकबैंड स्टाइल इयरफ़ोन बाज़ार में तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे, यह वॉटर रेजिस्टेंट भी है और इसमें Google असिस्टेंट और SIRI जैसे वर्चुअल असिस्टेंट को बुलाने के लिए एक डेडिकेटेड बटन है।
बजट ऑडियो बाजार ऑप्शन से भरा हुआ है। नॉइज, साउंडकोर, Mivi जैसी कंपनियां हैं जो बेहद पॉकेट-फ्रेंडली कीमतों में ऑडियो प्रोडक्ट पेश करती हैं। Boult के साथ बात यह है कि हालांकि इसकी कीमतें कम हैं, कंपनी म्यूजिक क्वालिटी से बिल्कुल भी समझौता नहीं करती है। Boult के कुछ स्पीकर और TWS ईयरबड्स का इस्तेमाल करने के बाद, हम कह सकते हैं कि किफायती सेगमेंट में Boult एक प्रीमियम साउंड क्वालिटी ऑफर करता है। Boult प्रोडक्ट उन लोगों के लिए एकदम सही हैं जो बजट ईयरबड्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं| तो आइए एक नजर डालते हैं बोल्ट प्रोबेस क्यूचार्ज नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस पर।
Boult ProBass Qcharge नेकबैंड की कीमत और उपलब्धता
Boult ProBass Qcharge नेकबैंड को भारत में 1199 रुपये में लॉन्च किया गया है। इयरफ़ोन को Amazon पर खरीदा जा सकता है और यह ब्लैक, ब्लू और ग्रीन सहित तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में मौजूद है। इयरफ़ोन एक साल की वारंटी के साथ आते हैं।
Boult ProBass Qcharge नेकबैंड के स्पेसिफिकेशन
कंपनी का दावा है कि बौल्ट की सिग्नेचर साउंड क्वालिटी को बनाए रखते हुए इयरफ़ोन एक्सट्रा बास और पंच उत्पन्न करते हैं। जहां तक बैटरी की बात है तो बोल्ट का कहना है कि इयरफोन एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे तक चल सकता है। इसमें एक USB टाइप-सी पोर्ट भी है जो 15 मिनट की चार्जिंग पर 15 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
Boult ProBass फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक बेहतरीन डिवाइस हो सकता है क्योंकि इसे IPX5 वॉटर रेजिस्टेंट के लिए रेट किया गया है। इसमें एक एर्गोनोमिक और आरामदायक डिज़ाइन है। इसमें मैग्नेटिक ईयरबड भी हैं जो इस्तेमाल में न होने पर इसके तारों को उलझने से बचाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।