Bigg Boss OTT: शो से निकलते ही करण नाथ का फूटा गुस्सा, निशांत को ‘शकुनि मामा’ और मुस्कान को बताया ‘फर्जी’
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी को शुरू हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। इस शो से अब तक तीन लोगों बाहर हो चुके हैं। बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी से दोनों कंटेस्टेंट्स रिद्धिमा पंडित और करण नाथ को बाहर किया गया। उनके शो के निकलने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी। वहीं बिग बॉस ओटीटी से निकलने के बाद अब करण नाथ ने शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के गंभीर आरोप लगाए हैं।
करण नाथ ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ से बात की। इस दौरान उन्होंने बिग बॉस ओटीटी में बिताए अपने दिन और सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर ढेर सारी बातें कीं। करण नाथ ने निशांत भट्ट को शो का शकुनि मामा बताया है। करण नाथ से यह पूछे जाने पर कि उन्हें कौन लगता है कि गलत रणनीति के साथ बिग बॉस ओटीटी में आगे बढ़ रहा है ? इस पर करण ने निशांत भट्ट का नाम लिया।
उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले दिन निशांत को शकुनि मामा नाम दिया था। वह सबके साथ खेल खेल रहा है, वो सब को जा के मिर्ची लगाता है, जा कर सब को छबी भी मरता है। वह जानता है कि वह क्या कर रहा है और अगर वह चाहता है इस तरह पेश आना ठीक है तो अच्छी बात है। हम इसकी मदद नहीं कर सकते।’ करण नाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी बताया है कि शो के अंदर कौन फर्जी कंटेस्टेंट है।
उन्होंने कहा, ‘मुस्कान जट्टाना फर्जी हैं। वह सिर्फ मजाकिया होने का दिखावा करती है और दूसरे लोगों पर हंसती है। लेकिन अगर आप उसे जानते हैं, तो वह अपने झूठ से किसी को भी चोट पहुंचा सकती है और वह कई बार बहुत चालक बन जाती हैं।’ इसके अलावा करण नाथ ने बिग बॉस ओटीटी को लेकर और भी ढेर सारे खुलासे किए हैं। आपको बता दें कि ‘संडे का वार’ में इस बार होस्ट करण जौहर ने बिग बॉस ओटीटी से रिद्धिमा पंडित और उनके कनेक्शन करण नाथ को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। रिद्धिमा पंडित इस शो की चर्चित कंटेटेस्टेंट रही थीं।वहीं बिग बॉस ओटीटी के ‘संडे का वार’ एपिसोड की तो शो के होस्ट करण जौहर ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी मस्ती की वहीं कुछ की जमकर क्लास लगाई। इसमें दिव्या अग्रवाल का नाम भी शामिल है। करण जौहर ने दिव्या अग्रवाल को शो के अंदर उनका नाम लेने पर जमकर लताड़ा था।