टोनी कक्कड़ ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, नेहा कक्कड़ के भाई को इतने प्रोड्यूसर्स ने कर दिया था रिजेक्ट
बॉ़लीवुड के बहुत से सितारे और गायक रहे हैं जिन्हे्ं इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करा पड़ा है। यह सितारों इंटरव्यू और सोशल मीडिया के जरिए भी अपने संघर्ष की कहानी को साझा करते रहते हैं। अब मशहूर गायक टोनी कक्कड़ ने भी अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। टोनी कक्कड़ मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ के भाई हैं। बावजूद इसके उन्हें अपने करियर में काफी संघर्ष करना पड़ा है।
टोनी कक्कड़ ने खुलासा किया है कि उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष करना पड़ा था। इतना ही नहीं 7-8 निर्माताओं ने उन्हें रिजेक्ट तक कर दिया था। टोनी कक्कड़ ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी, लेकिन संगीत की दुनिया में उन्हें असली पहचान फिल्म क्रिएचर 3डी के गाने ‘सावन आया है’ से मिली थी। इस गाने को संगीत प्रेमियों काफी प्यार मिला था।
‘सावन आया है’ गाने से पहले टोनी कक्कड़ को काफी रिजेक्शंस का सामना करना पड़ा था। टोनी कक्कड़ ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर को बनाने का श्रेय बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट को दिया है। टोनी कक्कड़ ने कहा, ‘पूजा मैम पहली प्रोड्यूसर नहीं थीं, अपने करियर की शुरुआत में मैं 7 से 8 निर्माता और निर्देशकों से मिला था, उन्हें किसी को भी पसंद नहीं आया था। वह बहुत निराशाजनक था।’
टोनी कक्कड़ ने आगे बताया कि जब गाना (सावन आया है) रिलीज भी नहीं हुआ था, उस समय पूजा मैम की स्वीकृति और मान्यता उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। भले ही फिल्म बाद में रिलीज हुई, लेकिन टोनी कक्कड़ खुश थे कि उनका गाना ‘सावन आया है’ भूषण कुमार की टी सीरीज द्वारा रिलीज किया गया था। गाना रिलीज होने से पहले भी टोनी ने कहा था कि उन्हें केवल रिजेक्शन झेले हैं।
इसके अलावा टोनी कक्कड़ ने अपने करियर को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। आपको बता दें कि इन दिनों टोनी कक्कड़ अपने नए गाने ‘साथ क्या निभाओगे’ को लेकर चर्चा में हैं। इस गाने को उन्होंने मशहूर गायक अल्ताफ राजा के साथ गाया है। गाने के म्यूज़िक वीडियो का निर्देशन फराह खान कुंदर ने किया है। ‘साथ क्या निभाओगे’ मूल रूप से एक विरह गीत है, जिसमें प्यार की कशिश और शिकवे-शिकायतें हैं। इस गाने में सोनू सूद को एक किसान और पुलिस अफ़सर के किरदार में दिखाया गया है। अभिनेत्री निधि अग्रवाल, सोनू की प्रेमिका बनी हैं।